हेनरी निकोल्स ने एक हाथ से स्टीव स्मिथ का पकड़ा जबरदस्त कैच, फैंस हुए मुरीद, देखें वीडियो
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे
09:17 AM Dec 27, 2019 IST | Desk Team
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे तभी नील वेगनर की गेंद पर स्मिथ को हेनरी निकोल्स ने कैच पकड़कर आउट कर दिया। स्टीव स्मिथ का कैच हेनरी निकोल्स ने शानदार तरीके से पकड़ा।
Advertisement
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को वेगनर ने शॉर्टपिच और बाउंसर गेंद डाली जिसकी वजह से वह शॉर्ट नहीं लगा पाए और शॉर्ट पिच गेंद पर अपना विकेट खो बैठे। वेगनर की इस गेंद को स्मिथ ने अपने अजीबगरीब अंदाज में खेला और गली में खड़े निकोल्स को कैच दे दिया।
बता दें कि स्टीव स्मिथ का यह कैच निकोल्स ने हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से पकड़ा। स्मिथ के इस कैच का वीडियो ऑस्ट्रेलिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है। क्रिकेट फैन्स को निकोल्स का यह शानदार कैच बहुत पसंद आ रहा है। इस वीडियो पर फैन्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं।
फैन्स ने दिए रिएक्शंस
1.
2.
3.
4.
5.
6.
7.
8.
9.
10.
दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी में 467 रन 155.5 ओवर में 10 विकेट खोकर बनाए। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रेविस हेड ने 114 रनों की शानदार पारी खेली। कप्तान टिम पेन ने 79 रन, स्टीव स्मिथ ने 85 रन और मार्नस लाबुशेन ने 63 रनों की पारी खेली।
वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट नील वेगनर ने लिए। हालांकि टिम साउदी ने तीन विकेट और कॉलनि डिग्रैंडहोम ने 2 विकेट अपने नाम किए। ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में 1-0 से आगे है। पर्थ में खेला गया पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने 296 रनों से जीता था। अगले साल 3 जनवरी को सीरीज का तीसरा मैच सिडनी में खेला जाएगा।
Advertisement