Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

AUS vs NZ : नहीं ख़त्म हुआ 31 साल का सूखा, कंगारूओं ने कीवी टीम का किया क्लीन स्वीप

10:29 AM Mar 11, 2024 IST | Ravi Kumar

AUS vs NZ क्राइस्टचर्च टेस्ट में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 3 विकेट से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की। पहली पारी में 162 रन पर ऑलआउट होने के बाद दूसरी पारी में कीवी टीम ने 372 रन का स्कोर बनाया था और ऑस्ट्रेलिया को 279 रन का टारगेट मिला था। लेकिन इस लक्ष्य का पीछा ऑस्ट्रेलिया ने आखिरकार कर ही लिया।

HIGHLIGHTS

Advertisement

न्यूजीलैंड नहीं तोड़ पाया 31 साल का सूखा

दूसरी पारी में कंगारू टीम न्यूजीलैंड से पिछड़ते हुए नजर आ रही थी, लेकिन कंगारू टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी और मिचेल मार्च ने मैच पलटते हुए न्यूजीलैंड की जीत की उम्मीदों को तोड़ दिया। एलेक्स कैरी ने नाबाद 98 रन की पारी खेलकर कंगारू टीम को धांसू जीत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड की पूरी टीम पहली पारी में 162 रन पर ढेर हो गई। जोश हेज़लवुड ने 5 विकेट, जबकि स्टार्क ने 3 विकेट हासिल किए। कीवी टीम की तरफ पहली पारी में टॉम लैथम ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में मार्नस लाबुशेन के 90 रन की पारी के दम पर 256 रन बनाकर टीम को 94 रन की अहम बढ़त हासिल की। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रन भी नहीं बना सका। न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट ना झटके होते तो ऑस्ट्रेलिया अपनी बढ़त को और ज्यादा बना लेता। इसके जवाब में दूसरी पारी में कीवी टीम की तरफ से रचिन रविंद्र, टॉम लाथम और डेरिल मिचेल ने अर्धशतक जड़ा और टीम का स्कोर 372 रन तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया के पास 94 रन की बढ़त थी तो उसे 279 रन का टारगेट मिला।

कैरी-मार्श के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की जीत 

10 मार्च के खेल तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 279 रन का पीछा करते हुए जल्दी अपने विकेट गंवा दिए थे। मैट हेनरी ने स्टीव स्मिथ को अपने जाल में फंसाया और बेन सियर्स ने एक आसान कैच करके मार्नस लाबुशेन को आउट किया। कंगारू टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 74 रन बना लिए थे। इसके बाद 11 मार्च को कंगारू टीम के लिए दो बल्लेबाजों ने रियल हीरो का काम किया। मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी ने तूफानी बैटिंग करते हुए पूरे मैच का रुख बदल दिया। मिचेल मार्श ने 102 गेंद पर 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 80 रन की तूफानी पारी खेली। मार्श के आउट होने के बाद भी एलेक्स कैरी ने पारी को संभाला और 123 गेंद का सामना करते हुए 98 रन की नाबाद खेली और कंगारू टीम ने दूसरा टेस्ट 3 विकेट से अपने नाम कर लिया। न्यूजीलैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में टेस्ट क्रिकेट में 31 साल का सूखा खत्म नहीं कर सकी। न्यूजीलैंड ने अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को 1993 के बाद से अब तक पिछले 11 मैचों में हरा नहीं पाई थी और अब यह 12वां मैच रहा जहां कीवी टीम के हाथों निराशा ही लगी।

Advertisement
Next Article