For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

AUS vs NZ : ऑस्ट्रेलिया को 89 रन से हराकर न्यूजीलैंड ने टी20 विश्व कप में किया शानदार आगाज

डेवोन कोनवे की 58 गेंद में नाबाद 92 रन की पारी के बाद टिम साउदी और मिशेल सेंटनर के तीन-तीन विकेट की बदौलत न्यूजीलैंड ने शनिवार को यहां टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के शुरुआती मैच में गत चैम्पियन आस्ट्रेलिया को 89 रन के बड़े अंतर से शिकस्त देकर अपने अभियान को शानदार तरीके से शुरू किया।

11:04 PM Oct 22, 2022 IST | Shera Rajput

डेवोन कोनवे की 58 गेंद में नाबाद 92 रन की पारी के बाद टिम साउदी और मिशेल सेंटनर के तीन-तीन विकेट की बदौलत न्यूजीलैंड ने शनिवार को यहां टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के शुरुआती मैच में गत चैम्पियन आस्ट्रेलिया को 89 रन के बड़े अंतर से शिकस्त देकर अपने अभियान को शानदार तरीके से शुरू किया।

aus vs nz   ऑस्ट्रेलिया को 89 रन से हराकर न्यूजीलैंड ने टी20 विश्व कप में किया शानदार आगाज
डेवोन कोनवे की 58 गेंद में नाबाद 92 रन की पारी के बाद टिम साउदी और मिशेल सेंटनर के तीन-तीन विकेट की बदौलत न्यूजीलैंड ने शनिवार को यहां टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के शुरुआती मैच में गत चैम्पियन आस्ट्रेलिया को 89 रन के बड़े अंतर से शिकस्त देकर अपने अभियान को शानदार तरीके से शुरू किया।
Advertisement
इस 31 साल के वामहस्त बल्लेबाज ने अपनी शानदार नाबाद पारी में सात चौके और दो छक्के जड़े जिससे न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर तीन विकेट पर 200 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। कोनवे के साथ युवा सलामी बल्लेबाज फिन एलेन (16 गेंद में 42 रन) ने न्यूजीलैंड को आक्रामक शुरूआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 25 गेंद में 56 रन जोड़े।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को साउदी (2.1 ओवर में छह रन देकर तीन विकेट) ने शुरुआती झटके दिये तो वही सेंटनर (चार ओवर में 31 रन पर तीन विकेट) ने मध्यक्रम के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाया जिससे टीम 17.1 ओवर 111 रन पर आउट हो गयी।
टी20 अंतरराष्ट्रीय में यह रनों के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया की दूसरी सबसे बड़ी हार है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम अपनी सरजमीं पर 2011 के बाद पहली बार हारी है।
Advertisement
साउदी ने पारी के दूसरे ओवर में डेविड वार्नर (पांच रन) को चलता किया। वार्नर पुल शॉट खेलने के प्रयास में गेंद को विकेटों पर मार बैठे।
मिशेल मार्श (16 रन) ने इसके बाद कुछ अच्छे शॉट लगाकर ऑस्ट्रेलिया की वापसी करायी लेकिन सेंटनर ने कप्तान केन विलियमसन के हाथों ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच (13 रन) को कैच कराया। इसके तुरंत बाद  साउदी ने मार्श को अपना दूसरा शिकार बनया।
सेंटनर ने खतरनाक मार्कस स्टोइनिस (सात रन) और टिम डेविड (11 रन) अपनी चतुराई से आउट किया, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने की आधी टीम 10.2 ओवर में पवेलियन लौट गयी थी। ग्लेन फिलिप्स ने डाइव लगाकर स्टोइनिस का शानदार कैच लपका तो वही जिमी नीशाम ने डेविड का कैच लिया।
लॉकी फर्ग्युसन ने विकेटकीपर मैथ्यू वेड (दो रन) तो वहीं ईश सोढ़ी ने ग्लेन मैक्सवेल (28 रन) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
इससे पहले कोनवे ने पारी के दौरान ज्यादा जोखिम उठाने से परहेज किया लेकिन इसका असर रन बनाने की उनकी गति पर नहीं पड़ा। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने पारी के 13वें ओवर में एडम जाम्पा की गेंद को दर्शकों के पास भेज कर अपना अर्धशतक पूरा किया।
  वह इस पारी के दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डाविड मलान के बाद सबसे तेजी से 1000 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने।
पारी के आखिरी ओवरों में जिमी नीशाम (13 गेंद में 26 रन) के पास अधिक स्ट्राइक रहा जिससे वह इस प्रारूप में अपना पहला शतक पूरा करने से चूक गया। नीशाम ने पारी की आखिरी गेंद पर हेजलवुड के खिलाफ छक्का लगाकर टीम के स्कोर को 200 रन तक पहुंचाया।
अनुभवी मार्टिन गुप्टिल की जगह टीम में शामिल हुए 23 साल के एलन ने शुरुआती ओवरों में तीन छक्के और पांच चौके लगाकर एक बार फिर साबित किया कि उन्हें इस प्रारूप का भविष्य का सितारा क्यों कहा जा रहा है। उन्होंने दिग्गज मिशेल स्टार्क के शुरुआती ओवर में भी दो चौके और एक छक्का लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिये।
दूसरे ओवर में गेंदबाजी लिए आये टेस्ट और एकदिवसीय कप्तान पैट कमिंस के खिलाफ भी एलन ने छक्का लगाया जिससे टीम से इस ओवर में 17 रन बटोर कर आक्रामक आगाज किया।
हेजलवुड ने एलन को आउट कर मैच में ऑस्ट्रेलिया की वापसी करायी लेकिन कोनवे ने फिर विलियमसन (23 रन) के साथ 69 रन की साझेदारी बनायी।
आस्ट्रेलिया के लिये हेजलवुड ने दो विकेट और जाम्पा ने एक विकेट झटके ।
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×