मार्नस लाबुशाने ने की स्टीव स्मिथ की बल्लेबाज़ी स्टाइल की नकल, वीडियो वायरल
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बैन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने रनों से पहाड़ खड़ा कर दिया है।
07:29 AM Nov 29, 2019 IST | Desk Team
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बैन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने रनों से पहाड़ खड़ा कर दिया है। 1 साल का बैन झेलने के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते ही स्टीव स्मिथ ने अपने बल्ले से रन निकाले हैं। लेकिन क्रिकेट समीक्षकों को उनकी बल्लेेबाजी की तकनीक सही नहीं लगती है।
Advertisement
गैर पारंपरिक स्टीव स्मिथ की बल्लेेबाजी स्टाइल को मान रहे हैं। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की बल्लेेबाजी को दिग्गज बहुत ही आकर्षक मानते हैं। लेकिन उतनी आकर्षक स्टीव स्मिथ की बल्लेबाजी को नहीं मानते हैं। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ अपनी इसी अजीबोगरीब बल्लेेबाजी की वजह से इस समय सफल बल्लेबाज बन गए हैं।
स्टीव स्मिथ ने लगातार बड़े स्कोर बनाए हैं। स्टीव स्मिथ एक खास तरीके से ऑफ स्टंप के बाजर पिच पर आने वाली गेंदों को छोड़ते हैं। शुक्रवार 29 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच में टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट शुरु हुआ है। इस मैच के दौरान स्टीव स्मिथ के स्टाइल की बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशाने नजर आए हैं। ट्विटर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लाबुशाने की बल्लेबाजी का वीडियो शेयर किया।
क्रिकेट फैन्स ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
1.
2.
3.
क्रिकेट फैन्स ने इस वीडियो पर अपनी अलग राय दी है। लाबुशाने के इस तरह बल्लेबाजी के स्टाइल पर जहां क्रिकेट फैन्स ने उनकी तारीफ की तो वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो उनके इस अजीबोगरीब बल्लेबाजी तकनीक की कड़ी आलोचना कर रहे हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का ऑस्ट्रेलिया ने फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया दो टेस्ट मैच की सीरीज में 1-0 से आगे है। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट में एक पारी और पांच रन से हराया था।
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच में दूसरा टेस्ट डे-नाइट है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह मैच भी ऑस्ट्रेलिया जीत जाएगी और पाकिस्तान को सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर देगी। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच में दूसरा मैच एडिलेड में खेला जा रहा है।
Advertisement