Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

AUS vs WI : ट्रेविस हेड के शतकीय प्रहार के बाद हेज़लवुड की आंधी में उड़ी कैरिबियाई टीम

04:20 PM Jan 18, 2024 IST | Ravi Kumar

AUS vs WI एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने शिकंजा कास लिया। वेस्टइंडीज की पहली पारी सस्ते में निपट गई और टीम ने 62.1 ओवर में 188 का स्कोर बनाया, जवाब में ऑस्ट्रलिया ने अपनी पहली पारी में 283 रन बनाए और 95 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की

HIGHLIGHTS

उनकी तरफ से नंबर 5 पर उतरे ट्रेविस हेड ने शानदार शतक ठोकते हुए 119 रन बनाए। उनके अलावा उस्मान ख्वाज़ा ने 45 और नाथन लायन ने 24 रन की पारी खेली जबकि वेस्टइंडीज की तरफ से डेब्यूटन गेंदबाज़ शामर जोसफ ने 5 विकेट लेकर अपने इंटरनेशनल करियर की यादगार शुरुआत की, उनके अलावा जस्टिन ग्रीव्स और केमार रोच ने 2-2 विकेट झटके वहीं अल्ज़ारी जोसफ को 1 विकेट मिला। पहली पारी में 95 रन से पिछड़ने के बाद वेस्टइंडीज को सधी हुई शुरुआत की ज़रुरत थी लेकिन दूसरे दिन स्टंप्स तक वेस्टइंडीज के छह विकेट सिर्फ 73 रन पर गिर गए। दूसरी पारी में कैरिबियाई टीम की तरफ से कर्क मैकेंजी ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए वहीं जस्टिन ग्रीव्स ने 24 रन बनाए। स्टंप्स के समय विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोशुआ डा सिल्वा 17 रन बनाकर नाबाद थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड ने 4 विकेट झटके जबकि कैमरन ग्रीन और नाथन लायन को 1-1 विकेट मिला। तीसरे दिन ऑस्ट्रलिया की जीत लगभग तय है वेस्टइंडीज अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 22 रन पीछे है जबकि उनके सिर्फ 4 विकेट ही शेष हैं।

Advertisement
Next Article