Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

AUS vs WI : Travis Head की शतकीय पारी की बदौलत, Australia ने Westendies को हराया

09:23 AM Jun 28, 2025 IST | Juhi Singh

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 में जीत के साथ शुरुआत की है. उसने बारबाडोस के ब्रिजटाउन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को उसी के घर में 159 रनों से रौंद दिया. इस जीत के हीरो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड रहे, जिन्होंने दोनों पारियों में शानदार अर्धशतक लगाकर मेजबान टीम के जबड़े से जीत को छीन लिया. उन्होंने इस मैच में कुल 120 रन बनाए, जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमार जोसेफ ने इस मैच में कुल 9 विकेट चटकाए, लेकिन वो अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके. दूसरा टेस्ट मैच 3 जुलाई से सेंट जार्ज में खेला जाएगा.

Advertisement

 

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड एक बार फिर टीम के लिए संकटमोचक साबित हुए. उन्होंने दोनों पारियों में अर्धशतक ठोककर टीम को शानदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. पहली पारी में उन्होंने 59 रनों की पारी खेली, जबकि दूसरी पारी में वो 61 रन बनाए. इसकी मदद से ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को उसी के घर में हराकर WTC 2025-27 में पहली जीत दर्ज की. प्लेयर ऑफ द मैच ट्रेविस हेड के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 65 और ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर ने शानदार 63 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के स्कोर को 300 के पार पहुंचा दिया. इसके बाद तो वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने घुटने ही टेक दिए.

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को केवल 180 रनों पर रोकने के बाद वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पहली पारी में बड़ी बढ़त लेने से चूक गए और केवल 190 रन ही बना पाए. दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया ने काफी खराब शुरुआत की थी. उसके 4 विकेट केवल 65 रन पर ही गिर गए थे, लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी और ब्यू वेबस्टर की शानदार अर्धशतकीय पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 310 रन ठोक दिए.

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 301 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन वेस्टइंडीज की दूसरी पारी केवल 141 रनों पर ही सिमट गई. दूसरी पारी में शमार जोसेफ ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड ने पांच विकेट हासिल किए. नाथन लायन ने दो विकेट चटकाए. इस मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने शमार जोसेफ की मेहनत पर पानी फेर दिया.

पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमार जोसेफ ने शानदार गेंदबाजी की, लेकिन उनकी मेहनत पर टीम के बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया. शमार जोसेफ ने पहली पारी में 4 विकेट हासिल किए थे, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 5 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. इसके अलावा दूसरी पारी में टीम की ओर से सबसे ज्यादा 22 गेंदों में 4 छक्के और 4 चौकों की मदद से 44 रन भी बनाए, लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. इस टेस्ट मैच में शमार ने कुल 9 विकेट हासिल किए.

 

Advertisement
Next Article