Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका, मानसिक बीमारी से जूझ रहे हैं ग्लेन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच में टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम को एक बड़ा झटका लग चुका है।

07:01 AM Oct 31, 2019 IST | Desk Team

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच में टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम को एक बड़ा झटका लग चुका है।

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच में टी20 सीरीज खेली जा रही है।  इस सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम को एक बड़ा झटका लग चुका है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने कुछ समय के लिए क्रिकेट से दूरी बना ली है। दरअसल एक मानसिक बीमारी से मैक्सवेल जूझ रहे हैं। 
Advertisement
मैक्सवेल की दिमागी स्थिति को लेकर साइकोलॉजिस्ट माइकल लॉयड ने भी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मैक्सवेल अपनी दिमागी स्थिति से जुड़ी कुछ परेशानियों से जूझ रहे हैं। अपने क्रिकेट खेलने पर मैक्सवेल ने कहा है कि कुछ समय के लिए वह क्रिकेट से दूर रहेंगे। मौजूदा श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मैच में डीआर्सी शॉर्ट को टीम में मैक्सवेल की जगह शामिल कर लिया गया है। 
मैैक्सवेल की जगह टीम में डीआर्सी शॉर्ट के शामिल होने की पुष्टि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खुद की है। बता दें कि मार्श वनडे कप के मैचों में डीआर्सी शाॅर्ट भाग ले रहे थे। मेलबर्न में शुक्रवार को शॉर्ट ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ जुड़ेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की सपोर्ट टीम साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर माइकल लॉयड ने मैक्सवेल की दिमागी स्थिति के बारे में बात करते हुए कहा कि अपनी दिमागी सिथति को देखते हुए मैक्सवेल कुछ समय के लिए क्रिकेट छोड़ रहे हैं। फिलहाल उन्होंने क्रिकेट से कुछ समय के लिए दूर बना ली है और अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे। 
इस मामले में बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के जनरल मैनेजर बेन ओलिवर ने कहा, खिलाडि़यों और स्टाफ की देखभाल करना सबसे ऊपर है। मैक्सवेल को हमारा पूरा समर्थन है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट विक्टोरिया के सपोर्ट स्टाफ के साथ मिलकर ग्लेन मैक्सवेल की देखभाल से जुड़े सभी काम करेगी। ताकि जल्द से जल्द मैदान पर उनकी वापसी हो सके। हम सभी से अपील करते हैं कि वे ग्लेन मैक्सवेल और उनके परिवार को आराम से रहने दें और उनकी निजता का सम्मान करें। 
इसके साथ ही बेन ओलिवर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खास खिलाड़ियों में ग्लेन मैक्सवेल के नाम लिया जाता है और वह अहम सदस्य हैं ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट परिवार का। हम उम्मीद करते हैं कि वह क्रिकेट के मैदान पर जल्दी ही वापसी करेंगे। 
ग्लेन मैक्सवेल ने श्रीलंका के खिलाफ बीते रविवार टी20 सीरीज के पहले मैच में 62रनों की पारी महज 28 गेंदों में खेली। तीसरे स्‍थान पर खेलने आए इस पारी में ग्लेन मैक्सवेल ने 7 चौके और 3 छक्के जड़े। ग्लेन मैक्सवेल को सीरीज के दूसरे मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल पाया था। 
दूसरे टी20 मैच में अर्धशतकिय पारी स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर ने खेलकर ऑस्ट्रेलिया को यह मैच 9 विकेट से जीताकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। बता दें कि भारतीय मूल की विनी रमन के साथ लंबे समय से ग्लेन मैक्‍सवेल रिलेशन में हैं। सोशल मीडिया पर एक दूसरे की कई तस्वीरें दोनों ने शेयर की हुईं हैं। 
Advertisement
Next Article