Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, Pat Cummins-Maxwell की हुई वापसी

04:18 PM Sep 18, 2023 IST | Abhinav Singh Kashyap

एशिया कप में जीत हासिल करने के बाद भारत का अगला मिशन ऑस्ट्रेलिया को भेदना है, जो कि तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने भारत का दौरा करने वाली है। यह दौरा 22 सितंबर से 27 सितंबर तक का होगा। वहीं इस दौरे के लिए मेहमान बनकर आ रही ऑस्ट्रेलिया ने अपने 18 मेंबर टीम के नाम का ऐलान कर दिया है। इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया में सभी वो खिलाड़ी जुड़ चुके हैं, जो कि साउथ अफ्रीका के दौरे पर नहीं थे। तो आइए जानते हैं कि आखिर ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे के लिए कौन-कौन से खिलाड़ी को टीम में शामिल किया है।

Advertisement

22, 24 और 27 सितंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मुकाबला खेला जाना है। इसके लिए कंगारुओं ने जो अपना टीम तैयार किया है, इसमें चार मुख्य खिलाड़ियों की वापसी हुई है, जिसके नाम हैं पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल। ये चारों ही खिलाड़ी साउथ अफ्रीका दौरे पर नहीं थे, जहां टीम को वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। कमिंस एशेज सीरीज 2023 के आखिरी मुकाबले के बाद चोटिल हो गए थे, जिस वजह से वो टीम का हिस्सा नहीं थे वहीं स्मिथ और मैक्सवेल भी चोट के कारण साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर थे। तीनों ही खिलाड़ी अब पूरी तरह से फिट होकर टीम में वापसी कर चुके हैं।

भारतीय पिच पर स्पिनरों का बोलबाला ज्यादा रहता है, इस  वजह से ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने टीम में दो मुख्य स्पिनर भी रखे हैं, जिसमें पहला नाम आता है एडम जैम्पा का तो वहीं दूसरा नाम है तनवीर संघा का। टीम में ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो कि भारत के दौरे पर डेब्यू कर सकते हैं। तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन को पहली बार ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल किया गया है। वहीं ट्रेविस हेड अंगुली की चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए है, जो कि ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका है।

तो ऑस्ट्रेलिया की 18 मेंबर टीम भारत के दौरे के लिए कुछ इस तरह से हैंः-पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिश, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा। तीन मैचों के सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली, दूसरा इंदौर और तीसरा राजकोट में खेला जाएगा।

Advertisement
Next Article