Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पारी और 123 रन से पीटा, एशेज 4-0 से जीती

NULL

11:23 AM Jan 08, 2018 IST | Desk Team

NULL

सिडनी : आस्ट्रेलिया ने पांचवें और अंतिम टेस्ट के अंतिम दिन इंग्लैंड को पारी और 123 रन से हराकर एशेज श्रृंखला 4-0 से जीत ली। मेहमान टीम के कप्तान जो रूट (58) को पेट में तकलीफ के कारण वापस लौटना पड़ जिसके बाद इंग्लैंड की पारी को सिमटने में ज्यादा देर नहीं लगी। रूट लंच के बाद बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। मेहमान टीम दूसरी पारी में 180 रन ही बना सकी। रूट के अलावा इंग्लैंड का कोई अन्य बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं जड़ पाया। पैट कमिंस ने 39 रन देकर चार विकेट चटकाए। उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया। वह 23 विकेट के साथ श्रृंखला के सबसे सफल गेंदबाज रहे। आफ स्पिनर नाथन लियोन ने भी 54 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

इंग्लैंड ने इससे पहले ब्रिसबेन, एडिलेड और पर्थ में भी आसानी से घुटने टेक दिए थे। मेलबर्न में चौथा टेस्ट ड्रा रहा था। लंच के बाद कमिंस ने तीन गेंद के भीतर दो विकेट चटकाकर आस्ट्रेलिया को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। उन्होंने जानी बेयरस्टा (38) को पगबाधा करने के बाद स्टुअर्ट ब्राड (04) को विकेट के पीछे कैच कराया। मेसन क्रेन (02) भी इसके बाद कमिंस की गेंद पर विकेटकीपर टिम पेन को कैच दे बैठे। जोश हेजलवुड ने जेम्स एंडरसन (02) को पेन के हाथों कैच कराके आस्ट्रेलिया को जीत दिलाई।

इससे पहले रूट को रात को अस्पताल में भर्ती कराना पड़। इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 93 रन से ही। रूट अंतिम दिन लगभग एक घंटे का खेल होने के बाद मोईन अली (13) के आउट होने पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। उन्होंने इसके बाद श्रृंखला का अपना पांचवां अर्धशतक पूरा किया। वह श्रृंखला में कोई शतक नहीं जड़ सके। लियोन ने मोईन को पगबाधा कर श्रृंखला में सातवीं बार उनका विकेट हासिल किया। रूट लंच के बाद बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे जिससे इंग्लैंड की मैच ड्रा कराने की रही सही उम्मीद भी खत्म हो गई।

क्रिकेट की अधिक खबरों के लिए बने रहिए क्रिकेट केसरी के साथ

Advertisement
Advertisement
Next Article