ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने पंत की वजह से की 350 बिलियन डॉलर की डील
इस मैच का रोमांच उस चरम पर था कि भारत के क्रिकेट प्रेमी उस वक्त टीवी या फिर डिजिटल प्लैटफॉर्म पर मैच को देखने के लिए बेताब थे. उस वक्त ऋषभ के इस पारी की वजह से टीआरपी काफी ऊपर चली गई थी.
03:09 PM Jul 26, 2022 IST | Desk Team
आस्ट्रेलिया क्रिकेट ने टीवी राइटस 350 बिलियन डॉलर में डील किया है. बोर्ड ने स्टार इंडिया के साथ ये डील पक्की की है. ऑस्ट्रेलिया बोर्ड के इस डील को कई अलग तरीक से भी देखा जा रहा है. हालांकि इस डील को पहले सोनी टीवी के साथ किया जाना था, पर मुनाफा ज्यादा मिलने की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने इस डील को स्टार इंडिया के साथ किया.
Advertisement
इस डील की सबसे खास बात यह है कि इसे भारत के उभरते सितारे ऋषभ पंत के साथ जोड़कर देखा जा रहा है. दरअसल बात ये है कि पिछले साल भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी जहां दोनों के बीच टेस्ट सीरीज खेली गई थी और भारत ने अंतिम मुकाबले को जीत कर मेजबान टीम को उसके घर में ही हरा दिया था और सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली थी.
अंतिम और निर्णायक मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के गाबा मैदान पर खेला गया था, जहां कंगारूओं को हराना नामुमकिन के बराबर होता है. उस मैदान पर भारत पहली पारी में 36 रन पर ऑल आउट हो गया था पर दूसरी पारी में शानदार वापसी करते हुए मुकाबले को अपने नाम कर लिया था. उस मैच के हीरो रहे थे ऋषभ पंत, जिन्होंने शानदार 89 रन की अहम पारी खेली थी.
इस मैच का रोमांच उस चरम पर था कि भारत के क्रिकेट प्रेमी उस वक्त टीवी या फिर डिजिटल प्लैटफॉर्म पर मैच को देखने के लिए बेताब थे. उस वक्त ऋषभ के इस पारी की वजह से टीआरपी काफी ऊपर चली गई थी.
हर किसी को पता है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच का मुकाबला काफी रोमांचक भरा होता है. तो ऐसे में जब भी अब आगे से दोनों टीम के बीच सीरीज खेली जाएगी या फिर कोई भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जाएंगे, या फिर बिग बैश लीग हो चाहे महिला की हो या पुरुष की, सारे मैच का प्रसारण इसी चैनल पर होगा. ऑस्ट्रेलिया बोर्ड ने इस डील को 7 साल के लिए किया है.
इसके साथ ही अब ऑस्ट्रेलिया हर मैच को उस तरीके से ही शेड्यूल करेगा, जिससे उस मुकाबले का प्रसारण भारत के प्राइम टाइम पर हो, यानि की मुख्य समय पर ही हो, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा क्रिकेट प्रेमी भारत में बसे हैं.
Advertisement