For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी, साउथ अफ्रीका 189 रन पर हुई ढेर

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज़ डीन एल्गर और सरेल एरवी हुई शुरुआत की और पहले 10 ओवर में 28 रन बनाए और कोई विकेट नहीं दिया। लेकिन 11वे ओवर में जोश हजेलवुड की जगह खेल रहे स्कॉट बोलैंड ने एरवी को ख्वाजा के हाथो कैच करा पहले सफलता दिलाई।

03:04 PM Dec 26, 2022 IST | Desk Team

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज़ डीन एल्गर और सरेल एरवी हुई शुरुआत की और पहले 10 ओवर में 28 रन बनाए और कोई विकेट नहीं दिया। लेकिन 11वे ओवर में जोश हजेलवुड की जगह खेल रहे स्कॉट बोलैंड ने एरवी को ख्वाजा के हाथो कैच करा पहले सफलता दिलाई।

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी  साउथ अफ्रीका 189 रन पर हुई ढेर
आज 26 दिसंबर है और आज के दिन से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट एमसीजी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। जहाँ मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और एक बार फिर गेंदबाज़ो के शानदार प्रदर्शन से साउथ अफ्रीका की टीम को 200 के अंदर ऑलआउट किया और टेस्ट मैच का पहला दिन अपने नाम किया।
Advertisement
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज़ डीन एल्गर और सरेल एरवी हुई शुरुआत की और पहले 10 ओवर में 28 रन बनाए और कोई विकेट नहीं दिया। लेकिन 11वे ओवर में जोश हजेलवुड की जगह खेल रहे स्कॉट बोलैंड ने एरवी को ख्वाजा के हाथो कैच करा पहले सफलता दिलाई। इसके बाद एल्गर और डी ब्रुइन ने 27 रन जोड़े और अपना दूसरा ओवर दाल रहे कैमरून ग्रीन की गेंद पर डी ब्रुइन विकेटकीपर को कैच दे बैठे।  इसके बाद लंच से ठीक पहले अफ्रीका ने अपने लगातार दो विकेट खोये। जिसमें सबसे पहले स्टार्क की गेंद पर सिंगल लेने के चक्कर में कप्तान डीन एल्गर रन आउट हुए। उसके बाद अगली ही गेंद पर टेम्बा बावुमा भी चलते बने। लंच तक अफ्रीका का स्कोर 58 रन पर चार विकेट था।
Advertisement
दूसरे सत्र में के शुरुआत में स्टार्क ने खाया ज़ोंडो को लबुशेन के हाथो कैच आउट कराया। यहाँ से लगा की ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर अफ्रीका की पारी को जल्दी समेट देगी, लेकिन क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी कर रहे है मार्को जानसेन और काइल वेरिन ने पारी को संभाला और दोनों ने मिलकर टी ब्रेक तक 77 रन जोड़े और कोई विकेट नहीं गिरने दिया। हालाँकि ब्रेक से ठीक पहले मार्को जानसेन को एक जीवनदान मिला था। इसके बाद तीसरे सत्र में भी दोनों बल्लेबाज़ों ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और नाथन लियोन की गेंद पर चौका लगा कर मार्को जानसेन ने टेस्ट क्रिकेट का अपना पहला अर्धशतक लगाया। इसक बाद काइल वेरिन ने भी अपने करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया और यह दोनों अर्धशतक इसी सीरीज में आए। लेकिन वो इसके बाद ज्यादा देर टिक नहीं पाए और ग्रीन ने उन्हें स्लीप में आउट कराया। ग्रीन यहीं नहीं रुके और अपने अगले ही ओवर में मार्को जानसेन को भी पवेलियन की तरफ भेजा।
 इस तरह दोनों के बीच 112 रन की साझेदारी का अंत हुआ। जिसमें  वेरिन ने 52 रन बनाए और जानसेन ने 59 रन। जानसेन के आउट होने के बाद इसी ओवर में ग्रीन ने रबादा को भी बोल्ड का अफ्रीका को 8वां झटका दिया। इसके बाद लियोन ने केशव महाराज को आउट कर 9वां झटका दिया और फिर ग्रीन ने लुंगी एन्गिडी को आउट कर पारी में अपना पांचवा विकेट हासिल किया और साउथ अफ्रीका की पहली पारी को 189 समेटा। ग्रीन का टेस्ट क्रिकेट में यह पहला फाइव विकेट हॉल है। वहीँ साउथ अफ्रीका टीम लगातार 7वीं इनिंग में 200 का स्कोर पार नहीं कर सकी है। इसक बाद दिन का खेल खत्म होने से पहले रबाडा ने ख्वाजा को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दे दिया है। हालाँकि अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे डेविड वार्नर ने इसके बाद कोई विकेट नहीं गिरने दिया। स्टंप्स तक क्रीज़ पर डेविड वार्नर 32 रन और मार्नस लाबुशेन 5 बनाकर टिके हुए है। अब दूसरे दिन साउथ अफ्रीका के गेंदबाज़ चाहेंगे की ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों को जल्द जल्द से आउट किया जहाँ वहीँ डेविड वार्नर और बाकी बल्लेबाज़ मैच में अपनी स्तिथि और मजबूत करना चाहेंगे
Advertisement
Author Image

Advertisement
×