Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Australia ने Pakistan का T20 मुकाबलें में किया बुरा हाल नहीं चला किसी का भी बल्ला

बारिश से प्रभावित मैच में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने दी करारी शिकस्त

02:10 AM Nov 15, 2024 IST | Anjali Maikhuri

बारिश से प्रभावित मैच में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने दी करारी शिकस्त

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बिच चल रही टी20 सीरीज के मुकाबले में मैक्सवेल ने जमकर लगायी पाकिस्तानी गेंदबाजों की क्लास बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पाकिस्तान को मात दी पाकिस्तान की ओर से कप्तान मोहम्मद रिज़वान से लेकर पूर्व कप्तान बाबर आज़म तक किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला।

इस मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार पारी खेली और उनकी इस पारी के बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत मिली साथ ही आपको बता दे मैक्सवेल ने इस पारी के साथ ही एक नयी उपलब्धि हासिल कर ली है।

Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ गुरुवार को खेले गए पहले टी20 मैच में ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने 43 रनों की दमदार पारी खेलकर बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। टी20 में अब उनके 1000 हजार से ज्यादा रन हो गए हैं। वह ऐसा करने वाले 16वें बल्लेबाज बन गए।इसके अलावा वह डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच के क्लब में शामिल हो गए। बता दें कि, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। बारिश के कारण देरी से शुरू हुए पहले मैच में मेजबानों ने सात ओवर में चार विकेट पर 93 रन बनाए।

जवाब में पाकिस्तान सात ओवर में नौ विकेट पर 64 रन ही बना सका। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। अब उनकी नजर दूसरे टी20 में जीत के साथ सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने पर होगी।

Advertisement
Next Article