ऑस्ट्रेलिया में जंगलों की आग बुझाते हुए दमकलकर्मी ने गवाई जान, मासूम बेटे ने लिया बहादुरी मेडल
ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया के जंगलों में आग ने अब बहुत भयानक रूप ले लिया है। पिछले सितंबर महीने से न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया के जंगलों में यह आग लगी हुई है।
10:49 AM Jan 03, 2020 IST | Desk Team
ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया के जंगलों में आग ने अब बहुत भयानक रूप ले लिया है। पिछले सितंबर महीने से न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया के जंगलों में यह आग लगी हुई है। इस विकराल आग में अब तका 18 लोगों की मृत्यु हो गई है और 1200 से ज्यादा घर जल चुके हैं।
Advertisement
न्यू साउथ वेल्स के जंगलों में लगी इस खतरनाक आग की वजह से हजारों लोगों ने अपना घर छोड़ दिया है। सैकड़ों दमकल कर्मी और वॉलंटियर्स इस विकराल आग को बुझाने में लगे हुए हैं। इस आग में एक फायर फायटर की मौत हो गई। उस फायर फायटर को बहादुरी मेडल दिया गया जिसे उसके 19 महीन के बेटे ने लिया।
तस्वीर हो रही है वायरल
न्यू साउथ वेल्स रूरल फायर सर्विस ने अपने ट्विटर अकांउट पर इस तस्वीर को पोस्ट किया है। 19 महीने के Harvey Keaton बच्चे को आ इस तस्वीर में रूरल फायर सर्विस की शर्ट में देख सकते हैं और उस बच्चे को मेडल कमिश्नर Shane Fitzsimmons लगा रहे हैं। सिडनी में फ्यूनरल सर्विस बीते गुरुवार को आयोजित किया गया जिसमें हार्वे को उसके पिता के सम्मान में मेडल लगाया गया।
आग लग गई थी ट्रक में
खबरों की मानें तो 32 साल के Geoffrey Keaton की मृत्यु 19 दिसंबर को हुई थी। बता दें कि वह अपने सहपाठी के साथ जंगल में आग बुझा रहे थे तभी उनके ट्रक पर एक पेड़ गिर गया और उसकी वजह से ट्रक में आग लग गई। आग लगने की वजह से ट्रक पलट गया। हार्वे के पिता के साथ इस हादसे में 36 साल के एंड्रयू ओडवायर की भी मृत्यु हो गई।
सलाम किया लोगों ने
1.
2.
3.
4.
5.
6.
7.
8.
आग न लिया विकराल रूप
खबरों की मानें तो आग से जो लोग प्रभावित हुए हैं उन्हें बाहर निकालने के काम को अब तक का सबसे बड़ा अभियान राज्य का बता दिया गया है। न्यूजीलैंड के साउथ आइलैंड तक इस विकराल आग के धुआं पहुंच गया है।
Advertisement