Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

आस्ट्रेलिया ने 118 रन से जीता पहला टेस्ट

NULL

06:59 PM Mar 05, 2018 IST | Desk Team

NULL

आस्ट्रेलियाई टीम ने यहां किंग्समीड में सोमवार को पांचवें और आखिरी दिन 20 मिनट के खेल में 22 गेंदों का सामना करने के बाद ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला क्रिकेट टेस्ट 118 रन से जीत लिया। इसी के साथ उसने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। 417 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही दक्षिण अफ्रीकी टीम ने दिन की शुरूआत कल के नौ विकेट पर 293 रन से की थी जबकि मेहमान टीम को जीत के लिये केवल एक विकेट की जरूरत थी। मेजबान टीम की तरफ से कि्वंटन डी काक आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुये जिन्हें जोश हेजलवुड ने पगबाधा किया। अफ्रीकी टीम अपने स्कोर में पांच रन का ही इजाफा कर सकी और 92.4 ओवर में 298 रन पर ढेर हो गयी।

काक ने 149 गेंदों की पारी में 11 चौके लगाकर 83 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा ओपनर एडेन मारक्रम ने 143 रन की शतकीय पारी खेली जबकि थियुनिस डी ब्रुएन ने 36 रन बनाये और केवल तीन खिलाड़ ही दहाई के आंकड़ को छू सके। मोर्न मोर्कल तीन रन पर नाबाद रहे। आस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क ने 75 रन पर सर्वाधिक चार विकेट हासिल किये तथा मैच में कुल नौ विकेट हासिल किये और मैन ऑफ द मैच चुने गये जबकि जोश हेजलवुड ने 61 रन पर तीन विकेट लिये। हालांकि आस्ट्रेलिया की जीत चौथे दिन मैदान पर चायकाल के दौरान खिलाड़यिं के बीच तीखी बहस से फीकी पड़ गयी जिसकी अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) को जांच करनी पड़ रही है। वहीं स्पिनर नाथन लियोन पर भी आरोप लगे हैं। खिलाड़यिं के टनल की सीसीटीवी फुटेज के अनुसार आस्ट्रेलिया के उपकप्तान डेविड वार्नर और घरेलू टीम के विकेटकीपर डी काक के बीच काफी बहस हो रही है।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

Advertisement
Advertisement
Next Article