केवल दो दिन में ऑस्ट्रेलिया ने जीता टेस्ट मैच, कंगारुओं ने दक्षिण अफ्रीका पर 6 विकेट से हासिल की जीत
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी पारी में पैट कमिंस ने 5 विकेट लिए। वहीँ इस मैच में दोनों पारियों को मिलाकर 5 विकेट लेने वाले मिचेल स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट भी पुरे किये और वो ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के सातवें गेंदबाज़ है।
03:09 PM Dec 18, 2022 IST | Desk Team
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैच की टेस्ट सीरीज का आज पहला मुकबला ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया। केवल दो दिन चले इस मुकाबले में कुल 503 रन बने और 34 विकेट गिरे। ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। वहीँ साउथ अफ्रीका की इस हार का फायदा भारतीय टीम को हुआ है और वो अब टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
Advertisement

ब्रिस्बेन गाबा में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता। गाबा की इस हरीभरी पिच पर पैट कमिंस ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ो के सामने साउथ अफ़्रीकी बल्लेबाज़ बिलकुल बेबस नज़र आए और पहली पारी में 152 रन पर ऑलआउट होने के बाद दसूरी पारी में भी मात्र 99 रन पर सिमट गए। वहीँ ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में ट्रैविस हेड के 92 रन की पारी की मदद से 218 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरी पर में केवल 99 पर ढेर होने के बाद साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया के सामने केवल 34 रन का लक्ष्य रख पाई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी पारी में पैट कमिंस ने 5 विकेट लिए। वहीँ इस मैच में दोनों पारियों को मिलाकर 5 विकेट लेने वाले मिचेल स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट भी पुरे किये और वो ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के सातवें गेंदबाज़ है।

Advertisement
34 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए भी ऑस्ट्रेलिया के पसीने छूट गए और उसने अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। यह चारों विकेट कगिसो रबाडा ने लिए। इन 34 रानो में से 19 रन एक्स्ट्रा से बने। नहीं तो उस्मान ख्वाजा 2 रन, डेविड वार्नर 3, स्टीव स्मिथ 6 और ट्रैविस हेड 0 के स्कोर पर रबाडा का शिकार हुए। मार्नस लाबुशेन 5 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई। पहली पारी में 92 रन बनाने वाले ट्रैविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। आपको बता दें की यह केवल दूसरी बार हुआ जब ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट मैच सिर्फ दो दिन में समाप्त होगया। इसे पहले 1932 में ऐसा हुआ था।
Advertisement