W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अस्पतालों को ऑक्सीजन सप्लाई के लिए आस्ट्रेलियाई गेंदबाज कमिंस ने पीएम केयर फंड में दान किये इतने लाख

कोलकाता नाइट राइडर्स के आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने सोमवार को भारत में कोविड-19 मामलों से भरे अस्पतालों में आक्सीजन की आपूर्ति के लिये ‘पीएम केयर्स फंड’ में 50,000 डॉलर दान देने की घोषणा की।

06:12 PM Apr 26, 2021 IST | Ujjwal Jain

कोलकाता नाइट राइडर्स के आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने सोमवार को भारत में कोविड-19 मामलों से भरे अस्पतालों में आक्सीजन की आपूर्ति के लिये ‘पीएम केयर्स फंड’ में 50,000 डॉलर दान देने की घोषणा की।

अस्पतालों को ऑक्सीजन सप्लाई के लिए आस्ट्रेलियाई गेंदबाज कमिंस ने पीएम केयर फंड में दान किये इतने लाख
Advertisement
कोलकाता नाइट राइडर्स के आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने सोमवार को भारत में कोविड-19 मामलों से भरे अस्पतालों में आक्सीजन की आपूर्ति के लिये ‘पीएम केयर्स फंड’ में 50,000 डॉलर दान देने की घोषणा की। कमिंस ने साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग के जारी रखने का समर्थन किया और कहा कि उन्हें सलाह दी गयी है कि भारत सरकार मानती है इस मुश्किल समय में यह ‘कुछ घंटे का आनंद’ मुहैया कराती है।
Advertisement
अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बयान में उन्होंने यह घोषणा की और अन्य शीर्ष खिलाड़ियों से भी ऐसा करने का अनुरोध किया क्योंकि देश कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है और पिछले कुछ दिनों से रोज 2,000 से ज्यादा मौतें हो रही हैं।उन्होंने अपने बयान में कहा, ‘‘खिलाड़ी के तौर पर हमें विशेषाधिकार प्राप्त है कि हमारे पास ऐसा मंच है जो हमें लाखों लोगों तक पहुंचाता है जिसे हम अच्छी चीजों के लिये इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे देखते हुए मैंने ‘पीएम केयर्स फंड’ में योगदान दिया है, विशेषकर भारत के अस्पतालों में आक्सीजन आपूर्ति की खरीदारी के लिये। ’’
Advertisement
कमिंस ने यह भी कहा कि वह इस चर्चा से वाकिफ हैं कि क्या इंडियन प्रीमियर लीग का जारी रहना उचित है जबकि कोविड-19 संक्रमण की दर काफी ज्यादा बनी हुई है लेकिन उन्हें सलाह दी गयी है कि यह प्रतियोगिता लोगों को दर्द के समय कुछ राहत देती है।उन्होंने कहा, ‘‘यहां इस पर काफी चर्चा हो रही है कि क्या इंडियन प्रीमियर लीग का जारी रहना उचित है जबकि कोविड-19 संक्रमण की दर काफी ज्यादा बनी हुई है। ’’
Advertisement
कमिंस ने कहा, ‘‘मुझे सलाह दी गयी है कि भारत सरकार समझती है कि इंडियन प्रीमियर लीग खेलने से लॉकडाउन में रह रहे लोगों को प्रत्येक दिन कुछ घंटे का आनंद और राहत मिलती है जबकि देश मुश्किल समय से गुजर रहा है। ’’देश में सोमवार को 3.53 लाख मामले दर्ज किये गये दो पिछले साल महामारी शुरू होने के बाद से दुनिया भर में सबसे ज्यादा है।
उन्होंने कहा, ‘‘इस समय इतने सारे लोगों को बीमार देखकर मैं काफी दुखी हूं। ’’कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल नीलामी में दुनिया के इस सबसे तेज गेंदबाज को 15 करोड़ रूपये में खरीदा था। उन्होने साथ ही उम्मीद जताीय कि इस दान से भारत की कोविड-19 से लड़ाई में थोड़ा सा ही अंतर पैदा होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे समय में असहाय महसूस करना आसान है। मुझे भी यह निश्चित रूप से महसूस हुआ है। लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि इस सार्वजनिक अपील से हम अपनी भावनाओं को काम में लगाकर लोगों की जिंदगी में रोशनी ला पायेंगे। ’’कमिंस ने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि मेरा दान इतना ज्यादा नहीं है लेकिन मुझे उम्मीद है कि इससे किसी के जीवन में अंतर पैदा होगा। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने साथी आईपीएल खिलाड़ियों – और दुनिया भर में जो भी भारत के जुनून और उदारता से प्रभावित हुआ है – को योगदान करने को प्रेरित करता हूं। मैं 50,000 डॉलर का दान दूंगा। ’’
Author Image

Ujjwal Jain

View all posts

Advertisement
Advertisement
×