W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया सरकार के फैसले से Facebook, Instagram समेत अन्य सोशल मीडिया की बढ़ी टेंशन

Social Media Rules : ऑस्ट्रेलिया ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगाया है। इससे वे फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिकटॉक आदि का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

04:20 AM Nov 30, 2024 IST | Ranjan Kumar

Social Media Rules : ऑस्ट्रेलिया ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगाया है। इससे वे फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिकटॉक आदि का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया सरकार के फैसले से facebook  instagram समेत अन्य सोशल मीडिया की बढ़ी टेंशन
Advertisement

Australia Social Media Rules: ऑस्ट्रेलिया पहला देश है, जिसने 16 से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बैन कर दिया है। यानी इससे कम उम्र के बच्चे फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिकटॉक, स्नैपचैट जैसे प्लेटफॉर्म का यूज नहीं कर पाएंगे। इस नियम का उद्देश्य मेंटल हेल्थ रिस्क को कम करना है। जो सोशल मीडिया के इस्तेमाल करने से उत्पन्न होता है। इसमें एडिक्शन, साइबर बुलिंग, हानिकारक कंटेंट से संबंधित है।

प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल से पहले उम्र बतानी होगी

ऑस्ट्रेलिया में नया कानून पास कर दिया है। यूजर्स को इन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने से पहले अपनी उम्र बतानी होगी। ये सुनिश्चित करता है कि इससे कम उम्र के बच्चे प्लेटफॉर्म पर अकाउंट क्रिएट कर सकें। साल 2025 के शुरुआती महीनों में नया कानून लागू किया जाएगा। नया नियम लागू होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की जिम्मेदारी होगी कि कोई इन पर अकाउंट क्रिएट न करे।

नए नियम अपनाने को मिलेगा एक साल का समय

एडवांस वेरिफिकेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल सुनिश्चित किया जाता है कि अंडरएज यूजर्स इस्तेमाल न कर पाएं। यानी यूजर को अब इसमें उम्र का कंफर्मेशन करना होगा। एडवांस वेरिफिकेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। कोई कंपनी ऐसा नहीं करती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मतलब अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को सावधानी बरतनी होगी। नए नियम को अपनाने के लिए प्लेटफॉर्म को 1 साल का समय दिया जाएगा।

पूरे प्रोसेस को अच्छे से फॉलो करेंगे: मेटा

मेटा के प्रवक्ता ने कहा कि पूरे प्रोसेस को अच्छे तरीके से फॉलो किया जाएगा। उम्र को लेकर हर किसी को प्रतिक्रिया देनी होगी। ऑस्ट्रेलिया की सरकार द्वारा नया कानून लाने की बात कही जा रही है। मेंटल हेल्थ को दुरुस्त करने को ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने ये नया फैसला लिया है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ranjan Kumar

View all posts

Advertisement
×