ऑस्ट्रलियाई दिग्गज रिस्की पोंटिंग ने बताया इस भारतीय खिलाड़ी को चैंपियंस ट्रॉफी का असली हीरो
रिकी पोंटिंग ने हार्दिक पंड्या को बताया चैंपियंस ट्रॉफी का गेमचेंजर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खत्म हो चुकी है, लेकिन टीम इंडिया की जीत अब भी सुर्खियों में बनी हुई है। हर कोई इस जीत का क्रेडिट किसी ना किसी खिलाड़ी को दे रहा है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने हार्दिक पंड्या को इस टूर्नामेंट का ‘गेमचेंजर’ करार दिया है।
पोंटिंग को क्यों लगा हार्दिक सबसे जरूरी खिलाड़ी?
रिकी पोंटिंग का मानना है कि हार्दिक की ऑलराउंड परफॉर्मेंस ने भारत को वो बैलेंस दिया, जो किसी भी चैंपियन टीम के लिए जरूरी होता है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया पहले से ही बैटिंग में मजबूत थी, लेकिन बुमराह की गैरमौजूदगी से पेस अटैक थोड़ा कमजोर लग रहा था। ऐसे में हार्दिक ने नई गेंद से ओवर डालकर टीम की इस कमी को पूरी तरह से छिपा दिया।
पोंटिंग के मुताबिक, हार्दिक ने पावरप्ले में बॉलिंग करके स्पिनर्स को खुलकर गेंदबाजी करने का मौका दिया, जो मिडिल ओवर्स में टीम के लिए बहुत काम आया। साथ ही, बैटिंग में भी उन्हें जहां जरूरत थी वहां भेजा गया, चाहे वह फिनिशर का रोल हो या फिर पारी को संभालने का।
पंड्या का प्रदर्शन – आंकड़ों से ज्यादा अहम योगदान
अगर हार्दिक के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 5 मैचों में सिर्फ 99 रन बनाए और 4 विकेट लिए।
बैटिंग:
• 4 पारियों में 99 रन
• औसत: 24.75
• स्ट्राइक रेट: 106.45
बॉलिंग:
• इकॉनमी: 5.83
• 4 विकेट, 143 रन दिए
हालांकि ये आंकड़े बहुत बड़े नहीं लगते, लेकिन हार्दिक ने जो काम किया, वो मौके के हिसाब से था। उन्होंने तब रन बनाए जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी, और बॉलिंग भी दबाव वाले ओवर्स में की।
पोंटिंग की नजर में यही चीजें किसी खिलाड़ी को खास बनाती हैं — जब आप टीम के लिए बड़े मौकों पर काम आते हैं। इसलिए हार्दिक पंड्या को उन्होंने भारत की जीत का छुपा हुआ ‘गेमचेंजर’ बताया।