Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

UP के कोविड मॉडल की विदेश में हो रही सराहना, ऑस्ट्रेलियाई सांसद क्रेग केली ने मांगा CM योगी को उधार

उत्तर प्रदेश में लगातार कम हो रहे कोरोना वायरस के मामलों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कोविड मॉडल की सराहना भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी हो रही है।

11:22 AM Jul 12, 2021 IST | Desk Team

उत्तर प्रदेश में लगातार कम हो रहे कोरोना वायरस के मामलों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कोविड मॉडल की सराहना भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी हो रही है।

उत्तर प्रदेश में लगातार कम हो रहे कोरोना वायरस के मामलों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कोविड मॉडल की सराहना भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी हो रही है। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई सांसद क्रेग केली यूपी के सीएम से इतने प्रभावित हुए हैं कि उन्होंने सीएम योगी को उधार ही मांग लिया है। उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए आइवरमेक्टिन के इस्तेमाल को लेकर क्रेग केली ने सीएम योगी की तारीफ की है। 
Advertisement
बता दें कि कोरोना के हल्के लक्षणों वाले मरीजों में वायरल लोड कम करने के लिए आइवरमेक्टिन दवा का इस्तेमाल किया जाता है। ऑस्ट्रेलियाई सांसद क्रेग ने लिखा है, ‘भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश… क्या कोई तरीका है जिससे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हम यहां ले आएं ताकि हमारे यहां आइवरमेक्टिन की समस्या को खत्म किया जा सके।’ क्रेग का यह ट्वीट बहुत पसंद किया जा रहा है और 10 जुलाई से लेकर अब तक इसे लगभग साढ़े 3 हजार बार रिट्वीट किया जा चुका है। 

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 125 नए मामले आए हैं। वहीं, इस दौरान 134 लोग ठीक हुए हैं। अब उत्तर प्रदेश में कोरोना के इलाजरत मरीजों की संख्या घटकर 1 हजार 594 रह गई है और रिकवरी दर 98.6 फीसदी तक पहुंच गई है। अगर बात करें पूरे देश की तो पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी के 37,154 नए मामलों की पुष्टि हुई और 724 मरीजों की मौत हुई है। 
Advertisement
Next Article