ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन का गेंदबाज़ी एक्शन संदिग्ध, जांच में जुटा ICC
श्रीलंका सीरीज में चमके कुहनेमैन के एक्शन पर ICC की नजर
ऑस्ट्रेलिया के लेफ्ट-आर्म स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन हाल ही में श्रीलंका के विरुद्ध समाप्त हुई दो टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम का हिस्सा थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की 2-0 की जीत में अहम योगदान भी दिया। हालांकि अब उन्हें ICC ने संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट किया है। कुहनेमैन श्रीलंका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने। उन्होंने दो मैचों में 17.18 की औसत से 16 विकेट लिए और अपनी टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। मैथ्यू कुहनेमैन ने अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू 2017 में किया था। हालांकि ऐसा पहली बार हुआ है की उनके गेंदबाज़ी एक्शन पर सवाल उठाए जा रहे है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी कुहनेमन के बारे में एक बयान जारी किया है और कहा की वो ICC के साथ संपर्क बनाए रखेंगे और जब तक ये मामला सुलझ नहीं जाता तब तक कुहनेमन या बोर्ड की ओर से कोई और टिपण्णी नहीं की जाएगी।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने कहा,
“ऑस्ट्रेलियाई टीम को गॉल में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद मैच अधिकारियों के रेफरल के बारे में सूचित किया गया था और वे इस मामले को निपटाने की प्रक्रिया में मैट का समर्थन करेंगे। मैट ने 2017 में अपने डेब्यू के बाद से 124 प्रोफेशनल मैच खेले हैं, जिसमें पांच टेस्ट मैच और चार वन-डे इंटरनेशनल शामिल हैं। उन्होंने 2018 से 55 बिग बैश लीग मैच खेले हैं।”
उन्होंने आगे कहा,
“प्रोफेशनल क्रिकेट के इन आठ सालों में यह पहली बार है कि उनके एक्शन पर सवाल उठाया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ICC के नियमों के अनुसार ICC और स्वतंत्र विशेषज्ञों के साथ मिलकर काम करेगा। जब तक मामला सुलझ नहीं जाता, तब तक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया या मैथ्यू की ओर से कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी।”
बता दे, कुहनेमैन एक्शन का मूल्यांकन होने तक घरेलु क्रिकेट खेल सकते है। हालांकि, अगर वो मूल्यांकन में विफल होते है तो उन्हें गेंदबाज़ी से बैन कर दिया जाएगा। ये बैन तब तक जारी रहेगा जब तक वह अपना गेंदबाज़ी एक्शन नहीं सुधारते है और टेस्ट पास नहीं कर लेते।