ऑटो ड्राइवर की बेटी बनेगी बिग बॉस 16 का हिस्सा?, फेमिना मिस इंडिया में बिखेरा था हुस्न का जलवा
बिग बॉस 16 जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है। रोज़ नए- नए सितारों के इस शो से जुड़ने की खबरे सामने आ रही है। इस बार टीवी के इस सबसे बड़े रियलिटी शो में एक ऑटो ड्राइवर की बेटी नज़र आने वाली है। आपको बता दे, ये लड़की ‘मिस इंडिया 2020’ की रनर अप भी रह चुकी है। जी हां, अब मान्या सिंह का नाम सामने आ रहा है।
11:38 AM Sep 22, 2022 IST | Desk Team
बिग बॉस 16 जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है। शो का प्रोमो भी सामने आ चूका है। लेकिन शुरू होने से पहले ही ये शो खबरों मे बना हुआ है। रोज़ नए- नए सितारों के इस शो से जुड़ने की खबरे सामने आ रही है। फैंस के बीच हमेशा से इस शो को लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिला है। वही क्रेज इस बार भी दिखाई दे रहा है। ये बात अलग है कि अभी तक ये शो शुरू नहीं हुआ है।
मगर फैंस बिग बॉस 16 मे पार्टिसिपेट करने वाले कंटेस्टेंट के नाम जानने के लिए बेक़रार हो रहे है। अगर आप भी इन्हे लोगो मे से एक है, तो आपको एक कनफर्म्ड BB कंटेस्टेंट का नाम बताते है। इस बार टीवी के इस सबसे बड़े रियलिटी शो में एक ऑटो ड्राइवर की बेटी नज़र आने वाली है।
आपको बता दे, ये लड़की ‘मिस इंडिया 2020’ की रनर अप भी रह चुकी है। जी हां, अब मान्या सिंह का नाम सामने आ रहा है। रिपोर्ट्स की माने तो, मान्या सिंह बिग बॉस के घर में अपनी खूबसूरती से सबका दिल जीतने वाली है। यानी की अब ‘मिस इंडिया 2020 रनर अप’ मान्या सिंह अपनी खूबसूरती से बिग बॉस के घर की रौनक बढ़ाने वाली है।
हालांकि अभी तक मान्या ने इस खबर को कन्फर्म नहीं किया है। यानी कि अभी भी सस्पेंस बना हुआ है कि वो बिग बॉस के घर में दिखाई देंगी या नहीं। वही, मान्या कि पर्सनल लाइफ की बात करे तो उनकी ज़िन्दगी इतनी आसान नहीं रही। रिक्शा ड्राइवर की बेटी का कहना है कि उनकी और उनके परिवार की कई रातें बिना खाना और नींद के बीती हैं।
मान्या ने बताया था, ‘मैं 14 साल की उम्र घर से भाग गई थी। दिन के वक्त मैं पढ़ाई करती थी, शाम को बर्तन धोती थी और रात में वक्त कॉल सेंटर में काम करती थी।’ ऐसे म उन्हें बिग बॉस के देखना वाकई दिलचस्प होगा।
Advertisement
Advertisement