राजनीति में आए अवध ओझा, AAP में हुए शामिल, बोले- शिक्षा क्रांति से प्रभावित हुआ
Avadh Ojha: शिक्षाविद और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा ने राजनीति में शामिल होने का फैसला लिया है। वे अब अपनी पटरी बदलने को तैयार हो चुके हैं। बता दें उन्होंने केजरीवाल की पार्टी AAP में शामिल होने का फैसला किया है।
AAP में हुए शामिल हुए अवध ओझा
शिक्षाविद और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा (Avadh Ojha) आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। वह पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में AAP में शामिल हुए। ओझा इससे पहले केजरीवाल और पार्टी नेता सिसोदिया के साथ ही आम आदमी पार्टी के दफ्तर पहुंचे थे। इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह आधिकारिक तौर से पार्टी से जुड़े।
राजनीति में आए अवध ओझा
छात्रों के बीच ओझा सर के नाम से जाने जाते हैं, बता दें उनका पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है। 3 जुलाई 1984 को उत्तर प्रदेश के गोंडा में जन्में ओझा सर के पिता श्रीमाता प्रसाद ओझा पोस्टमास्टर थे और उनकी मां वकील थीं। अब देखना यह होगा कि ओझा सर इस राजनीति के जरिए देश में क्या बदलाव करते हैं और छात्रों पर कितना असर पड़ेगा।