Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Avatar Fire and Ash Trailer Out Now: इमेजिनेशन की दुनिया में पेंडोरा में इस बार दिखेगी खतरनाक विलेन

12:43 PM Jul 29, 2025 IST | Yashika Jandwani

Avatar Fire and Ash: दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार 'अवतार' (Avatar) फ्रेंचाइजी एक बार फिर चर्चा में है। जेम्स कैमरून के निर्देशन में बनी इस साइंस-फिक्शन सीरीज़ के पहले 2 पार्ट्स के जरिए दर्शकों को अपनी इमेजिनेशन की दुनिया 'पेंडोरा' में डुबो दिया था। अब मेकर्स ने इसके मच अवेटेड तीसरे पार्ट Avatar: Fire and Ash का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसने सोशल मीडिया पर आते ही तहलका मचा दिया है। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फैंस में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।

क्या है Avatar Fire and Ash की कहानी

'अवतार 3' का ट्रेलर एक नए अध्याय की शुरुआत को दर्शाता है। इस बार कहानी में 'ऐश पीपल' नाम का एक नया और रहस्यमय कबीला सामने आता है, जो अब तक की कहानी से बिल्कुल अलग और अधिक आक्रामक प्रतीत होता है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि जेक सुली अपनी पत्नी नेतिरी और बच्चों के साथ मेटकेयना कबीले के लोगों के साथ मिलकर 'वरंग' और उसकी सेना से मुकाबला करता है।

इमेजिनेशन की दुनिया

सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि वरंग और पुराना विलेन कर्नल माइल्स क्वारिच अब एक साथ हो गए हैं। इसके साथ ही वरंग को आग पर नियंत्रण करने की अद्भुत शक्ति प्राप्त हो गई है, जिससे पेंडोरा के जंगलों पर एक बड़ा खतरा मंडराता दिख रहा है। ट्रेलर में विजुअल्स, इमोशन और एक्शन की भरमार है, जो दर्शकों को एक बार फिर इस इमेजिनेशन की दुनिया ओर खींच लाएगा।

Advertisement

ऊना चैपलिन की एंट्री

हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर यह खुलासा किया था कि हॉलीवुड एक्ट्रेस ऊना चैपलिन इस बार ‘अवतार 3’ में एक शक्तिशाली विलेन की भूमिका में नजर आएंगी। ट्रेलर में उनकी झलक भी दिखाई गई है, जो इस नए कबीले की प्रमुख प्रतीत होती हैं। ऊना का यह लुक और किरदार दर्शकों को खासा प्रभावित कर रहा है और सोशल मीडिया पर उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ भी हो रही है।

फिल्म का बजट और रिलीज डेट

'अवतार: फायर एंड ऐश' (Avatar Fire and Ash ) एक मेगा बजट फिल्म है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का बजट लगभग 2100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। यह फिल्म 19 दिसंबर 2025 को भारत समेत दुनियाभर में रिलीज होगी। भारत में यह फिल्म हिंदी, अंग्रेज़ी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में सिनेमाघरों में उतारी जाएगी।

पिछली फिल्मों की कमाई

बात करें अवतार फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्मों की, तो 2009 में रिलीज़ हुई पहली फिल्म Avatar Fire and Ash ने 2.97 बिलियन डॉलर (करीब 25 हजार करोड़ रुपये) की ऐतिहासिक कमाई की थी। इसके बाद दिसंबर 2022 में रिलीज़ हुए दूसरे भाग 'Avatar: The Way of Water' ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए लगभग 2.3 बिलियन डॉलर (करीब 20 हजार करोड़ रुपये) का कलेक्शन किया।

अब सभी की निगाहें तीसरे भाग 'Avatar: Fire and Ash' पर टिकी हैं कि क्या यह फिल्म भी अपने पहले पार्ट्स की तरह बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच पाएगी या नहीं।

सभी को दिसंबर का इंतज़ार

जैसे-जैसे फिल्म Avatar Fire and Ash की रिलीज़ डेट नजदीक आ रही है, दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ता जा रहा है। जेम्स कैमरून की इस नई पेशकश से एक बार फिर पेंडोरा की रोमांचक दुनिया में गोता लगाने का मौका मिलने वाला है। शानदार वीएफएक्स, दमदार कहानी और नए किरदारों के साथ 'अवतार 3' सिनेमाप्रेमियों के लिए साल की सबसे बड़ी सौगात साबित हो सकती है।

ये भी पढ़ें: कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले सिंगर Raj Pandit ने आखिर कैसे तय किया फिल्म Tanvi The Great तक का सफर?

Advertisement
Next Article