Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

आखिरकार एवेंजर्स - एन्डगेम ने सबसे ज्यादा कमाई का ताज किया अपने नाम, तोड़ा अवतार का रिकॉर्ड

आपको बात दें एवेंजर्स – एन्डगेम 28 जून को दुबारा रिलीज़ की गयी थी। फिल्म के अब तक के कलेक्शन को देखकर अनुमान लगाया जा रहा कि ये फिल्म आज सबसे ज्यादा कमाई का ताज अपने नाम कर लेगी।

11:13 AM Jul 22, 2019 IST | Ujjwal Jain

आपको बात दें एवेंजर्स – एन्डगेम 28 जून को दुबारा रिलीज़ की गयी थी। फिल्म के अब तक के कलेक्शन को देखकर अनुमान लगाया जा रहा कि ये फिल्म आज सबसे ज्यादा कमाई का ताज अपने नाम कर लेगी।

बीते अप्रैल बॉक्स ऑफिस पर मार्वल की पेशकश और मोस्ट अवेटेड फिल्म एवेंजर्स – एन्डगेम रिलीज़ हुई और तब से ही दुनियाभर में ये चर्चा होने लगी थी कि क्या ये फिल्म कलेक्शन के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म बन सकती है या नहीं। 
Advertisement
रिलीज़ होने के बाद फिल्म एवेंजर्स – एन्डगेम ने उम्मीद के मुताबिक दुनियाभर में ताबड़तोड़ बिसनेस किया और जेम्स कैमरून द्वारा निर्देशित एपिक फिल्म टाइटैनिक की कमाई के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। टाइटैनिक को भारी अंतर से पीछे छोड़ने के बाद फिल्म कमाई में नंबर 1 बनने की राह में थी पर ऐसा हो नहीं पाया। 
बीते महीने फिल्म एवेंजर्स – एन्डगेम को दुबारा रिलीज़ किया गया और साथ ही इसमें कुछ अतिरिक्त फुटेज और पोस्ट क्रेडिट सीन्स के साथ रिलीज़ किया गया। इस री – रिलीज़ से फिल्म के कलेक्शन को सहारा मिला और अब ये फिल्म नंबर 1 के ताज को हासिल करने वाली है। 
 री – रिलीज़ से पहले एवेंजर्स – एन्डगेम अवतार के $2.7897 बिलियन के भारी भरकम कलेक्शन से करीब $500,000 पीछे थी।  मार्वल के बॉस केविन फैज ने ट्वीट करके घोषणा की है कि वो जल्द अवतार के कलेक्शन को पीछे छोड़ कर कमाई के मामले में नंबर 1 बनने वाले है।  
आपको बात दें एवेंजर्स – एन्डगेम 28 जून को दुबारा रिलीज़ की गयी थी। फिल्म के अब तक के कलेक्शन को देखकर अनुमान लगाया जा रहा कि ये फिल्म आज सबसे ज्यादा कमाई का ताज अपने नाम कर लेगी। 
“स्पाइडरमैन: फार फ्रॉम होम” के प्रीमियर से कुछ दिन पहले री-रिलीज़ “एवेंजर्स: एंडगेम्स” सरप्राइज फंस को काफी पसंद आये और जो कमाई थमने लगी थी उसमे दुबारा उछाल आया है। 

13 करोड़ में खरीदे बंगले को शाहरुख़ और गौरी ने बनाया 120 करोड़ का ‘मन्नत’, देखिये इनसाइड फोटोज

Advertisement
Next Article