For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Avinash Mishra Wedding Looks : इस वेडिंग सीजन अविनाश के स्टाइलिश लुक्स को करें ट्राई

06:18 AM Nov 18, 2024 IST | Priya Mishra
avinash mishra wedding looks   इस 
वेडिंग सीजन अविनाश के स्टाइलिश लुक्स को करें ट्राई

अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिल में एक अलग जगह बनाने वाले एक्टर अविनाश मिश्रा अपने हॉट लुक्स के लिए जाने जाते हैं

ये तेरी गलियां से लेकर ये रिश्ते हैं प्यार के तक जैसे सुपरहिट डेली सोप्स में नजर आने वाले एक्टर अविनाश मिश्रा अपने हॉट लुक्स के लिए जाने जाते हैं

एक्टर अविनाश की आंखे काफी कुछ कहती हैं, वहीं इनका ड्रेसिंग स्टाइल भी काफी कुछ बयां करता है

इस खास ट्रेडिशनल अटायर में जहां वो काफी सिंपल लग रहे हैं,वहीं साथ ही उनकी एलिगेंस भी इस लुक में बरकरार है

लाइट ब्लू शेड के स्ट्रिप लाइन्ड कुर्ते को एक पिंक व्हाइट टेक्सचर्ड वेस्ट कोट के साथ पेयर करते हुए एक्टर ने अपने लुक से तहलका मचा दिया है

अविनाश ने इस खास कॉकटेल लुक में एक पिंक कलर का टू पीस सूट व्हाइट शर्ट के साथ कैरी किया

रिस्ट वॉच, सिल्वर रिंग और सिल्वर नेक चेन ने इस लुक में चार चांद लगा दिए

अब तक आपने मिरर कुर्ते का ट्रेंड तो देखा होगा,लेकिन अब अविनाश लेकर आए हैं मिरर वर्क के बेहतरीन ब्लेजर का ट्रेंड

अविनाश मिश्रा वैसे तो हर अटायर में बेहद स्मार्ट और हैंडसम लगते हैं,लेकिन इस खास लेवेंडर कुर्ते में वो बेहद जच रहे हैं

सीक्वेंस एंब्रॉयडरी एंड मिरर कुर्ते के ये डिजाइन काफी हटकर है यूनिक कलर और यूनिक डिजाइन का ये कुर्ता आप जरूर ट्राई करें

अगर आप भी किसी बेहतरीन डिजाइनर अटायर की तलाश में हैं,तो आप अपने लिए ब्लैक सितारा वर्क इंडो वेस्टर्न ट्राई कर सकते है

Advertisement
Advertisement
Author Image

Priya Mishra

View all posts

Advertisement
×