अवनीत कौर इस प्रोड्यूसर को कर रही है डेट?, एक्ट्रेस ने कई सालो से छुपा कर रखी थी लव लाइफ !
अब टीवी की एक पॉपुलर एक्ट्रेस की डेटिंग लाइफ का खुलासा हो गया है। लोगो को आखिर इनके रिश्ते की भनक पड़ गयी। आपको बता ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि अवनीत कौर है। खबरों की माने तो अवनीत कौर इन दिनों प्रोड्यूसर राघव शर्मा को डेट कर रही हैं।
11:22 AM Apr 27, 2022 IST | Desk Team
सेलेब्स के अफेयर की खबरे अक्सर सामने आ जाती है। कौन किसे डेट कर रहा है ये मीडिया से छिपा पाना इतना भी आसान नहीं है। कही न कही से सेलेब्स के लव अफेयर के चर्चे हो ही जाते है। वही अब टीवी की एक पॉपुलर एक्ट्रेस की डेटिंग लाइफ का खुलासा हो गया है। लोगो को आखिर इनके रिश्ते की भनक पड़ गयी। आपको बता ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि अवनीत कौर है।
Advertisement
खबरों की माने तो अवनीत कौर इन दिनों प्रोड्यूसर राघव शर्मा को डेट कर रही हैं। दोनों पिछले कई सालो से एक-दूसरे के साथ रिश्ते में है। हालांकि उन्होंने अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम दे रखा था लेकिन अब दोनों ने अपने रिश्ते को पब्लिक कर दिया है।
बता दे, अवनीत कौर जहां 20 साल की है और वही राघव शर्मा 22 साल के हैं। पिछले कुछ समय से दोनों ने अपने रिश्ते को छिपाकर रखा था। यह भी कहा जा रहा है कि दोनों को प्यार तीन चार साल पहले हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है, ‘दोनों सोशली मिले थे और लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं। राघव शर्मा ने पहल की और वह लंबे समय से अवनीत के पीछे पड़ा हुआ था। उन्होंने अपने रिश्ते को छिपाकर क्यों रखा था? इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण दोनों का प्रोफेशन था। राघव किसी प्रोडक्शन हाउस से जुड़े हुए है। वहीं अवनीत कई शो में नजर आ चुकी हैं। साथ ही राघव जिस प्रोडक्शन हाउस से जुड़े है अवनीत ने उस बैनर तले कई प्रोजेक्ट्स में काम किया है, इसलिए उन्हें अपनी डेटिंग की लाइफ को सीक्रेट रखना पड़ा।’
यह भी कहा जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे को देखने के लिए ट्रैवल करते हैं क्योंकि एक मुंबई में रहता है और दूसरा दिल्ली में। खास बात यह है कि राघव शर्मा पिछले हफ्ते मुंबई में थे। दोनों एक ही फ्लाइट से एक साथ शहर से निकले। लेकिन दोनों पब्लिक में दूरी बनाये हुए दिखे।
Advertisement