W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Avneet Kaur Look: देसी लुक देख पिया उतारेंगे नजर, वैलेंटाइन डे पर पहनें अनवीत कौर जैसे सूट

07:20 AM Jan 29, 2025 IST | Anjali Dahiya
avneet kaur look  देसी लुक देख पिया उतारेंगे नजर  वैलेंटाइन डे पर पहनें अनवीत कौर जैसे सूट
Advertisement

शादी के बाद अगर पहला वैलेंटाइन है तो अवनीत के इस साड़ी लुक से आइडिया लें, स्टोन वर्क नेकलेस लुक को परफेक्ट बना रहा है

एक्ट्रेस ने रेड कलर की साड़ी कैरी की हैस जिसके किनारों पर लाइट जरी वर्क है तो वहीं साथ में उन्होंने हैवी एंब्रॉयडरी का मैचिंग ब्लाउज कैरी किया है

वैलेंटाइन डे पर देसी लुक क्रिएट करना है तो अवनीत के इस लुक से आइडिया लें, एक्ट्रेस ने कलीदार कलरफुल फ्रॉक कुर्ती कैरी की है

जिसके बॉर्डर पर खूबसूरत लेस का काम किया गया है और साथ ही कलियों पर मिरर वर्क लेस वर्क है

मिनिमम ज्वेलरी से लुक को कंप्लीट किया है माथे पर छोटी सी बिंदी लगाए अवनीत गॉर्जियस लग रही हैं

गर्ल्स अवनीत कौर की तरह यलो और वाइट शेड वाली साड़ी कैरी कर सकती हैं, इस लुक में एक्ट्रेस प्रिटी लग रही हैं

अवनीत ने हॉल्टर नेक बैकलेस ब्लाउज कैरी किया है और झुमको के साथ लेयर में चेन पेयर की हैं

फ्रंट से ट्विस्ट हेयर स्टाइल बनाते हुए बालों को हाफ खुला छोड़ा है और वेब कर्ल किए हैं

अवनीत कौर ने स्क्वायर नेक वाली वाइट कलर की फ्रॉक कुर्ती कैरी की है, जिसपर लखनऊ की ट्रेडिशनल कढ़ाई चिकनकारी वर्क किया गया है और साथ में लेस वर्क किया गया कर्व बॉर्डर वाला दुपट्टा लिया है

हाथों में चूड़ियां, कुंदन वर्क रिंग और पर्ल लटकन वाले झुमकों से लुक को कंप्लीट किया है, उनका ये लुक वैलेंटाइन पर रीक्रिएट किया जा सकता है

वैलेंटाइन के दिन लड़कियां अवनीत का ये लुक भी कॉपी कर सकती हैं, एक्ट्रेस ने पर्पल कलर की ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी कैरी की है और साथ में मैचिंग ब्लाउज पेयर किया है

मैचिंग शैडो से उन्होंने अपने लुक को हाइलाइट किया है, गोल्डन बैंगल और ईयररिंग के साथ लुक को फिनिश टच दिया गया है

Khushi Kapoor Saree Look: देसी स्टाइल में बहन जान्हवी को टक्कर देती हैं खुशी कपूर, देखें उनके ये लुक

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×