Top NewsWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

एंटी डेंगू माह के दौरान राज्य में चलाया जा रहा जागरुकता अभियानः मंगल पांडेय

पटना: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी जुलाई माह एंटी डेंगू माह के रूप में राज्यभर में चलाया जा रहा है।

05:01 PM Jul 13, 2022 IST | Desk Team

पटना: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी जुलाई माह एंटी डेंगू माह के रूप में राज्यभर में चलाया जा रहा है।

पटना: स्वास्थ्य मंत्री  मंगल पांडेय ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी जुलाई माह एंटी डेंगू माह के रूप में राज्यभर में चलाया जा रहा है। इस दौरान डेंगू से बचाव के निरोधात्मक गतिविधियों में तेजी लायी जा रही है। साथ ही इस पर आम जागरुकता बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के संचार माध्यमों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।  
Advertisement
श्री पांडेय ने कहा कि एंटी डेंगू माह के दौरान मच्छर प्रजनन स्थलों को चिह्नित तथा मच्छर प्रजनन रोकने के उपायों के बारे में आम जनता को जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए पानी टंकी एवं घरों के अंदर साफ़ पानी जमा करने के बर्तनों को ढककर रखने के विषय में जागरुकता बढाई जा रही है। इस दौरान सरकारी स्कूलों में डेंगू पर आधारित कुछ विशेष गतिविधियां, जैसे क्विज, लेखन और ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है। इसके अलावा रेडियो एवं दूरदर्शन पर संवाद और साक्षात्कार के माध्यम से डेंगू बुखार की रोकथाम के प्रति आमजनों के बीच जागरुकता बढ़ाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग उचित योजना के तहत डेंगू रोकथाम गतिविधियों में जन समुदाय की सहभागिता को सुनिश्चित करने पर भी जोर दे रहा है। 
श्री पांडेय ने कहा कि एंटी डेंगू माह के दौरान दिन में भी मच्छर के काटने से बचने के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा उपायों को अपनाने के लिए आम जनता के बीच जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। साथ ही अंतर क्षेत्रीय अभिसरण गतिविधियों के तहत सरकारी कार्यालयों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं स्टेक होल्डर्स को शामिल करते हुए बैठक और कार्यशाला आयोजित की जा रही है। कार्यशाला के माध्यम से इनफार्मेशन, एजुकेशन और कम्यूनिकेशन (आईईसी) तथा विहैवियर चेंज कम्यूनिकेशन (बीसीसी) पर विस्तार से चर्चा की जा रही है, ताकि सबों की सहभागिता से डेंगू पर प्रभावी रोकथाम हो सके।
Advertisement
Next Article