टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

ब्रह्मास्त्र में हर बार क्यों रणबीर का नाम दोहराती नजर आई आलिया..? रणबीर-आलिया संग अयान ने भी बताई वजह

कुछ लोगों को फिल्म पसंद आई है तो वो इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं, कुछ ऐसे भी है जो फिल्म पर मीम्स बना कर लोगों को हंसाने में लगे है। सोशल मीडिया पर एक मिमिक्री आर्टिस्ट ने आलिया के कैरेक्टर पर मजाक बनाते हुए वीडियो शेयकर किया था। वहीं, अब आलिया-रणबीर और अयान ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

11:27 AM Sep 19, 2022 IST | Desk Team

कुछ लोगों को फिल्म पसंद आई है तो वो इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं, कुछ ऐसे भी है जो फिल्म पर मीम्स बना कर लोगों को हंसाने में लगे है। सोशल मीडिया पर एक मिमिक्री आर्टिस्ट ने आलिया के कैरेक्टर पर मजाक बनाते हुए वीडियो शेयकर किया था। वहीं, अब आलिया-रणबीर और अयान ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

हाल ही रिलीज हुई
रणबीर-आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र बाक्स आफिस पर हिट साबित हुई है। फिल्म ने कमाई
के मामले में भी बॉलीवुड की बहुत सी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म को सोशल
मीडिया पर मिक्सड रिव्यू मिल रहा है। कुछ लोगों को फिल्म पसंद आई है तो वो इसकी जमकर
तारीफ कर रहे हैं। वहीं, कुछ ऐसे भी है जो फिल्म पर मीम्स बना कर लोगों को हंसाने
में लगे है। सोशल मीडिया पर एक मिमिक्री आर्टिस्ट ने आलिया के कैरेक्टर पर मजाक
बनाते हुए वीडियो शेयकर किया था। वहीं, अब आलिया-रणबीर और अयान ने इसपर अपनी
प्रतिक्रिया दी है।

Advertisement

ब्रह्मास्त्र रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह के
मीम्स वायरल हो रहे हैं। इसी बीच इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है
,
जिसमें एक लड़की फिल्म ब्रह्मास्त्र में आलिया
के किरदार को कॉपी करती दिख रही हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। वीडियो
में आर्टिस्ट ने इस बात का मजाक उड़ाया कि कैसे एक्ट्रेस के किरदार ईशा ने पूरी
फिल्म में सिर्फ शिवा (रणबीर कपूर) का नाम लिया है।

वहीं, एक मीडिया
हाउस से बात करते हुए आलिया ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आलिया ने इंटरव्यू
में कहा कि, यह वीडियो देख उन्हें बिल्कुल भी बुरा नहीं लगा
, बल्कि इस वीडियो से उन्हें काफी खुशी हुई है। एक्ट्रेस ने कहा कि, “यह मेरे पसंदीदा में से एक है। एक लड़की है, चांदनी ने मुझे काफी अच्छी तरीके से कॉपी किया है। उसने एक आलिया ब्रह्मास्त्र
मीम बनाया है
, जिसमें वह मेरी आवाज के बारे में बात कर रही है
और वह शानदार है।”

आलिया के साथ-साथ
डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,
लोग इसका मजाक उड़ा रहे
हैं। लेकिन जब मैं बात करता हूं तो बहुत बार लोगों का नाम लेता हूं
, ये मेरी आदत है। इसलिए स्क्रिप्ट में भी मेरी
यह आदत दिखने को मिली और फिल्म में भी नजर आई।”

रणबीर कपूर ने इस
बारे में बात करते हुए बताया कि ब्रह्मास्त्र की टीम के पास
ब्रह्मास्त्र फीडबैकनाम का एक ग्रुप
है
, जहां हर कोई प्रतिक्रिया, मीम्स, आलोचना शेयर करता
है और खुद का मजाक बनाता है। रणबीर ने कहा कि वे सभी इन सब मीम्स को एन्जॉय करते हैं
, क्योंकि इस तरह की चर्चा तभी होती है जब कोई
फिल्म पॉप कल्चर का हिस्सा बन जाती है।

फिल्म में आलिया
के बार-बार शिवा नाम लेने की वजह बताते हुए रणबीर ने कहा कि, “हम दर्शकों को
बताना चाहते हैं कि आलिया और मैं हमेशा अयान से पूछते रहते है कि
यार, उसका नाम ईशा है, मेरा नाम शिवा है, क्या हमें यह कहते रहना है?’ लेकिन अयान इस बात का खास ध्यान रखते हैं कि जब
कोई प्यार में है
, तो उसे उस व्यक्ति का नाम
लेने में मजा आना चाहिए जिससे वह प्यार करता है।

एक्टर ने आगे कहा
कि रियल लाइफ में वो और आलिया ऐसे बिल्कुल भी नहीं है। रणबीर ने कहा कि रियल लाइफ
में कोई बार-बार मेरा नाम लेता है तो मैं परेशान हो जाता हूं, क्योंकि मुझे लगता
है मैंने कुछ गलत किया है।  

Advertisement
Next Article