For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Ayesha Khan Eid Look: व्हाइट अनारकली सूट में आयशा खान ने दिए हसीन पोज

09:46 AM Mar 29, 2025 IST | Anjali Dahiya
ayesha khan eid look  व्हाइट अनारकली सूट में आयशा खान ने दिए हसीन पोज

आयाशा खान ने ईद से पहले देसी अवतार में कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं

दरअसल आयशा खान ने अपने इंस्टाग्राम पर नए फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, इन तस्वीरों में एक्ट्रेस का ट्रेडिशनल टच बहुत ही सुंदर लग रहा है

आयाशा इन फोटोज में व्हाइट कलर के अनारकली सूट में नजर आ रही हैं, उन्होंने अपना लुक हाथों में मेहंदी, पाजेब, झुमके और नेकपीस के साथ कम्पलीट किया है

इस फोटोशूट में आयशा खान कभी अपनी पैरों की पाजेब, तो कभी ज्वेलरी फ्लॉन्ट करती हुए दिलकश पोज दे रही हैं, ईद के लिए एक्ट्रेस का ये लुक बेस्ट रहेगा

आयशा के ये एक्सप्रेशंस और स्टाइल दोनों ही फैंस के दिलों पर छुरियां चला रही है, हर कोई उनके लुक पर अपना दिल हार बैठा है

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आयशा ने कैप्शन में लिखा कि, ‘तेरे बिन तरसे नयन..’ इसके साथ एक्ट्रेस ने सफेद दिल और चांद वाली इमोजी भी बनाई

वहीं एक फोटो में आयाशा अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट करती भी नजर आई हैं, एक्ट्रेस ने ईद के लिए खास चांद वाली मेहंदी लगाई है

बता दें कि आयाशा ने बिग बॉस के सीजन 17 से सुर्खियां बटोरी थी, जहां वो मुनव्वर फारुकी की एक्स गर्लफ्रेंड बनकर पहुंची थी, अब वो टीवी शोज के साथ-साथ कई एल्बम में भी काम कर चुकी हैं

ऑफ शोल्डर ड्रेस में अप्सरा लगीं Disha Patani, पर्ल गाउन में छाईं Rasha Thadani

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×