For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Ayodhya: अयोध्या में तैनात पुलिस निरीक्षक का शव उसके किराए के अपार्टमेंट में फंदे से लटकता मिला

अयोध्या में तैनात एक पुलिस निरीक्षक का शव थाने के सामने बने किराए के अपार्टमेंट में बुधवार को फंदे से लटकता मिला।

06:07 AM Sep 15, 2022 IST | Desk Team

अयोध्या में तैनात एक पुलिस निरीक्षक का शव थाने के सामने बने किराए के अपार्टमेंट में बुधवार को फंदे से लटकता मिला।

ayodhya  अयोध्या में तैनात पुलिस निरीक्षक का शव उसके  किराए के अपार्टमेंट में फंदे से लटकता मिला
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि जिले के पूराकलंदर थाने में तैनात ओंकारनाथ (46) का शव मैनुद्दीनपुर गांव में थाने के ठीक सामने स्थित उनके किराए के मकान में फांसी पर लटकता पाया गया।
Advertisement
उन्होंने बताया कि ओंकार नाथ को कुछ ही दिन पहले निरीक्षक के पद पर प्रोन्नति मिली थी उनका तबादला फैजाबाद थाने में निरीक्षक के तौर पर किया गया था, जहां उन्हें आज ही शाम को कार्यभार ग्रहण करना था।सूत्रों के मुताबिक वह संत कबीर नगर जिले के रहने वाले थे।ओंकार नाथ के मकान मालिक अर्जुन सिंह ने पुलिस को बताया कि आज सुबह जब उसने ओंकार नाथ के घर का दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला। इस पर उसने पुलिस को सूचना दी। अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×