Ayodhya Deepotsav 2025: रामनगरी अयोध्या में भव्य दीपोत्सव का शुभारंभ! एप के जरिए करें वर्चुअल दीपदान
रविवार को अयोध्या में दीपोत्सव का भव्य आयोजन होने जा रहा है, जिसमें 29 लाख दीप जलाकर नया विश्व रिकॉर्ड (World Record) बनाने की योजना है। राम की पैड़ी स्थित 56 घाटों पर 30,000 स्वयंसेवकों ने दीयों की सजावट पूरी कर ली है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने ड्रोन की सहायता से इन दीयों की गणना की, (Ram Lalla Deepotsav Celebration) जिसमें यह सुनिश्चित किया गया कि 26 लाख 11 हजार 101 दीये जलाकर इस बार पिछला रिकॉर्ड तोड़ा जाएगा।
Ayodhya Diwali Celebration: 1100 ड्रोन दिखाएंगे रामायण की झलक
दीपोत्सव को और भी भव्य और रोचक बनाने के लिए "मेक इन इंडिया" के तहत तैयार 1100 स्वदेशी ड्रोन अयोध्या के आकाश में रामायण के प्रमुख प्रसंगों की मनोहारी झलकियां प्रस्तुत करेंगे। इन ड्रोन के माध्यम से आकाश में 'जय श्रीराम', धनुषधारी राम, संजीवनी पर्वत उठाए हुए हनुमान, रामसेतु और श्रीराम जन्मभूमि मंदिर जैसी रोशनी से बनी आकृतियां दिखाई जाएंगी, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगी।
Ayodhya Deepotsav 2025: एआर एप के जरिए देखें अयोध्या का भव्य दीपोत्सव
दीपोत्सव से जुड़ा एआर एप अब गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर पर मुफ्त में उपलब्ध है। यह एप सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए सहज रूप से उपयोग करने योग्य बनाया गया है। एप में आस्था, कहानी और नवाचार का सुंदर समावेश किया गया है, जिससे Ayodhya Deepotsav 2025 को डिजिटल रूप में प्रस्तुत किया गया है। इसके माध्यम से दुनियाभर के लोग वर्चुअली दीपदान कर दीपोत्सव का हिस्सा बन सकते हैं। यह एप उत्तर प्रदेश 2047 की संकल्पना की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
यह भी पढ़ें: Short Essay on Diwali 2025: “एकता, उमंग और रोशनी का त्यौहार” दिवाली पर सरल निबंध
Short Essay on Diwali 2025: दिवाली पांच दिनों का त्यौहार है, और इन पांच दिनों में हर कोई मिलकर इसे मनाता है। हर साल कार्तिक अमावस्या के दिन दिवाली का पर्व मनाया जाता है। हिंदू धर्म में दिवाली का खास महत्व है। आगे पढ़ें....