W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Ayodhya Flight: एयर इंडिया 30 दिसंबर से अयोध्या के लिए भरेगी पहली उद्घाटन उड़ान जानें पूरा शेड्यूल

01:01 AM Dec 21, 2023 IST | Sagar Kapoor
ayodhya flight  एयर इंडिया 30 दिसंबर से अयोध्या के लिए भरेगी पहली उद्घाटन उड़ान जानें पूरा शेड्यूल

एयर इंडिया एक्सप्रेस 30 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी से अयोध्या के लिए अपनी उद्घाटन उड़ान का परिचालन करेगी। एयरलाइन 16 जनवरी से इस मार्ग पर निर्धारित दैनिक सेवाएं शुरू करेगी। अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विस्तारित रनवे है जो ए-321/बी-737 श्रेणी के विमानों के संचालन के लिए उपयुक्त है।

Advertisement

उद्घाटन उड़ान आईएक्स 2789 30 दिसंबर को
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले इस हवाई अड्डे का उद्घाटन होगा। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बुधवार को बयान में कहा कि उद्घाटन उड़ान आईएक्स 2789 30 दिसंबर को दिल्ली से 11.00 बजे रवाना होगी और 12.20 बजे अयोध्या में उतरेगी। वापसी में अयोध्या से आईएक्स 1769 उड़ान दोपहर 12.50 बजे रवाना होगी और 2.10 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी।

Advertisement

एयरलाइन के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने कहा, ‘‘एयर इंडिया एक्सप्रेस अयोध्या हवाई अड्डा खुलने के तुरंत बाद परिचालन शुरू करने को लेकर उत्साहित है। यह देश भर के दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों से संपर्क बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है।'' एयर इंडिया की अनुषंगी कंपनी प्रतिदिन 300 से अधिक उड़ानें संचालित करती है। इसके पास 59 विमानों का बेड़ा है।

Advertisement

Advertisement
Author Image

Sagar Kapoor

View all posts

Advertisement
Advertisement
×