For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Ayodhya Ram Mandir: रामलला के दर पर भक्तों का सैलाब , पहले दिन 5 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

01:41 AM Jan 24, 2024 IST | Sagar Kapoor
ayodhya ram mandir  रामलला के दर पर भक्तों का सैलाब   पहले दिन 5 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आधी रात से ही श्रद्धालुओं का दर्शन के लिए जमावड़ा लगने लगा था और मंगलवार देर शाम तक पांच लाख से अधिक श्रद्धालु भगवान राम के बाल स्वरूप का दर्शन कर चुके थे। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर कई बार भीड़ काबू से बाहर होती दिखी लेकिन पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने स्थिति को तुरंत संभाल लिया और लोगो को कतार में खड़ा करवाकर भगवान राम के दर्शन कराये। सूचना निदेशक शिशिर ने मंगलवार देर शाम जारी एक बयान में बताया,‘‘आज पांच लाख श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किये हैं।''

CM योगी ने लिया हवाई जायजा
सूचना निदेशक शिशिर ने इससे पहले दोपहर में बताया था कि आम श्रद्धालुओं के लिए खोले गए मंदिर की व्यवस्था देखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हवाई मार्ग से अयोध्या पहुंचे हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘मुख्‍यमंत्री मंदिर भी जाएंगे।'' उन्होंने बताया था कि मंगलवार को रामलला के नवीन विग्रह की करीब ढाई से तीन लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं और इतने ही लोग दर्शन के इंतजार में हैं।

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Sagar Kapoor

View all posts

Advertisement
×