Ayurvedic Remedies for Glowing Face: नेचुरल तरीके से चाहिए बेदाग गोरापन, तो अपनाएं ये 5 आयुर्वेदिक नुस्ख़े
Ayurvedic Remedies for Glowing Face: हर घर की रसोई में ऐसी बहुत सी चीज़ें मौजूद होती है, जिसके इस्तेमाल से आप अपनी त्वचा को ग्लोइंग और बेहद खूबसूरत बना सकते हैं। कुछ चीज़ें ऐसी होती है, जिसके इस्तेमाल से त्वचा को बेहतर बनाया जा सकता है। आज हम चमकती त्वचा के लिए 5 घरेलु नुस्खों पर चर्चा करेंगे, जो बिना किसी केमिकल के आपकी त्वचा पर निखार का काम करेगी।
लोगों की खूबसूरती उनकी त्वचा से दिखाई देती है। सबसे ज्यादा मायने ये रखता है कि आप रोजाना अपनी त्वचा का ख्याल कैसे रखते हैं और उस पर किस तरह की चीज़ों का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप ज्यादा केमिकल और किसी भी क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे कुछ समय बाद आपकी त्वचा से निखार जाने लगता है और स्किन बेजान होने लगती है।
Glowing Face Tips: त्वचा के लिए घरेलु नुस्खे
1. कच्चा दूध
कच्चे दूध में मौजूद फैट और लैक्टिक ऐसिड मौजूद होता है, जो आपके चेहरे से गंदगी हटाने में मदद करते हैं। इसे लगाने से स्किन के पोर्स खुल जाते हैं, इसलिए अगर आपके चेहरे पर कोई भी परेशानी है, तो आप कच्चा दूध इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. नीम
नीम में ऐंटी-इंफ्लेमेटरी, ऐंटी-बैक्टीरियल, ऐंटी-वायरल गुण पाए जाते हैं। रोजाना नीम की पत्तियों का सेवन करने से ये स्किन के लिए काफी मददगार साबित होता है। चेहरे के लिए आपको नीम का इस्तेमाल (Beauty tips) करते रहना चाहिए। आप नीम फेसपैक बनाकर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही अगर आपको चेहरे पर नीम पैक लगाने में परेशानी हो, तो आप गुनगुने पानी में 5-10 मिनट नीम की पत्तियां डालकर इससे चेहरा भी धो सकते हैं।
3. हल्दी और बेसन
हल्दी में करक्यूमिन होता है, जो एक प्राकृतिक सूजनरोधी और एंटीऑक्सीडेंट है, जो त्वचा को चमकदार बनाने और मुहांसों से लड़ने में मदद करता है और त्वचा की रंगत निखारता है। इसे बनाने के लिए ये आसान तरीका ज़रूर अपनाएं।
4. नारियल तेल
नारियल का तेल आपके बालों के लिए ही नहीं बल्कि आपकी त्वचा के लिए भी वरदान साबित होता है। रोज रात में सोने से पहले चेहरे पर नारियल तेल लगाकर सोने से ड्राई स्किन की समस्या से छुटकारा मिलता है। इससे सर्दियों में त्वचा के फटने और रैशेज होने की समस्या भी दूर होती है।
5. चंदन
चंदन को चेहरे के लिए रामबाण माना जाता है। आप अपने चेहरे से दाग-धब्बे हटाने के लिए चंदन का इस्तेमाल कर सकते हैं। गर्मी में चंदन का ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए, इससे त्वचा पर निखार आता है।
अगर आप भी अपनी त्वचा की अनेक समस्याओं से परेशान हैं, तो ऊपर दिए गए कुछ घरेलु और आसान नुस्खों से इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। सदियों से लोग ऐसे (Ancient Beauty secrets) घरेलु नुस्खों को अपनाकर अपनी त्वचा को निखारते हैं।
Disclaimer. इस लेख में बताई गई विधि, तरीके और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। यह सामान्य जानकारी पर आधारित है, Punjabkesari.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।