टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Ayush College: आयुष यूनिवर्सिटी में हेराफरी से दाखिला पाने सभी छात्र सस्पेंड, दस्तावेज को किया सील

05:43 PM Nov 08, 2022 IST | Desk Team
देश में ईमानदारी से एडमिश्न लेने वालों तादाद बहुत कम हो गई सबकों रिश्वत सेही अपने भविष्यो को संवारना चाहते है। एक ऐसा ही मामला आयुष कॉलेजो में हेराफेरी से कुछ छात्रों ने एडमिश्न लिया था लेकिन जब इसकी जांच की गई तो संदिग्ध पाए गए छात्रों को निलंबित कर दिया गया है। जिसके चलते छात्रों को कार्रवाई के चलते हॉस्टल छोड़ने का  फरमान जारी कर दिया गया और साथ ही इनके दस्तावेजों को सील कर दिया गया है।  
891 छात्र संदिग्ध पाए गए
आपको बता दें कि प्रदेश के आयुर्वेदिक एवं यूनानी व होम्योपैथी मेडिकल कॉलेजो में तमाम छात्रों ने धन के बलबूतों पर दाखिला ले लिया । आयुष विभाग ने जब इसकी जांच की तो पता चला कि अमुमान 891 छात्र पूर्ण रूप से संदिग्ध चिंहित पाए गए है। 
कॉलेज के प्राधानाचार्या ने संदिग्ध छात्रों को निलबित कर दिया है औऱ अन्य निजी छात्रों के खिलाफ पूर्णत कार्रवाई चल रही है। इस बात की जानकारी 10 निजी कॉलेजो को भेज दी गई है। प्रशासन इस तरह की गतविधियों को रोकने के लिए ज्लद अहम निर्णय लेगा।  
Advertisement
Advertisement
Next Article