W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Ayushman Bharat Yojana में कवर दोगुना, अब 5 नहीं मिलेगा 10 लाख तक मुफ्त इलाज, जानें कौन उठा सकेगा लाभ

08:50 PM Dec 11, 2025 IST | Amit Kumar
ayushman bharat yojana में कवर दोगुना  अब 5 नहीं मिलेगा 10 लाख तक मुफ्त इलाज  जानें कौन उठा सकेगा लाभ
Ayushman Card (credit-sm)

Ayushman Card: देश में लगातार बढ़ते मेडिकल खर्च ने आम लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। ऐसी स्थिति में सरकार की आयुष्मान भारत–प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) कई परिवारों के लिए एक मजबूत सुरक्षा कवच बनकर आई है। हाल ही में इस योजना में किए गए बदलावों से लाखों लाभार्थी परिवारों को पहले से दोगुना स्वास्थ्य कवर मिलने का फायदा भी होने लगा है।

Advertisement

Ayushman Card: क्या है आयुष्मान भारत–प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना?

यह भारत सरकार की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है, जिसका उद्देश्य गरीब और कमजोर वर्ग के परिवारों को भारी मेडिकल खर्चों से बचाना है। इस स्कीम के तहत हर परिवार को हर साल 5 लाख रुपये तक का कैशलेस हेल्थ इंश्योरेंस कवर मिलता है। देशभर के हजारों सरकारी और प्राइवेट एम्पैनल्ड अस्पतालों में इलाज पूरी तरह कैशलेस और पेपरलेस होता है।

Advertisement

इस योजना की खास बात यह है कि पहले से चल रही सभी बीमारियां (Pre-existing diseases) शुरुआत से ही कवर हो जाती हैं। साथ ही, परिवार में कितने सदस्य शामिल हो सकते हैं, इस पर कोई सीमा नहीं है। उम्र, जेंडर या पारिवारिक संरचना को लेकर भी कोई प्रतिबंध नहीं है।

Advertisement

Ayushman Card (credit-sm)
Ayushman Card (credit-sm)

Ayushman Bharat Yojana Eligibility: कौन-कौन लोग इस योजना के तहत कवर होते हैं?

PM-JAY में “परिवार” का दायरा काफी बड़ा माना जाता है। इसके तहत इन सभी को कवर किया जाता है:

  • पति और पत्नी
  • बच्चे (नवजात शिशु भी शामिल)
  • माता-पिता और दादा–दादी
  • भाई–बहन
  • ससुराल पक्ष के सदस्य
  • घर में साथ रहने वाले अन्य आश्रित लोग

परिवार में सदस्यों की संख्या जितनी भी हो, सभी को उपचार का लाभ मिलता है।

Ayushman Card (credit-sm)
Ayushman Card (credit-sm)

Ayushman Bharat Yojana: 70 साल से अधिक उम्र वालों के लिए अतिरिक्त 5 लाख रुपये का कवर

सरकार ने पिछले साल इस योजना को और सशक्त बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया। 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 5 लाख रुपये का टॉप-अप कवर देने की घोषणा की गई। यह राशि पहले से उपलब्ध 5 लाख रुपये के फैमिली कवर से अलग होती है। यानि ऐसे परिवार जिनमें कोई सदस्य 70 साल से ऊपर है, उन्हें कुल 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य कवर मिल सकता है। इस फैसले से बुजुर्गों को गंभीर बीमारियों के महंगे इलाज में बड़ी राहत मिलती है।

Ayushman Card (credit-sm)
Ayushman Card (credit-sm)

70+ वरिष्ठ नागरिकों के लिए क्या है पात्रता?

इस अतिरिक्त टॉप-अप कवर के लिए पात्रता बेहद सरल है:

  • व्यक्ति की उम्र 70 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • उम्र का निर्धारण केवल आधार कार्ड में दर्ज जन्म तिथि के आधार पर किया जाता है।
  • इस लाभ को पाने के लिए आर्थिक स्थिति या आय से जुड़ी कोई शर्त नहीं है।
  • यह सरल प्रक्रिया इस स्कीम को उन बुजुर्गों के लिए और भी उपयोगी बनाती है जिन्हें अधिक स्वास्थ्य सुरक्षा की आवश्यकता होती है।

यह भी पढ़ें: BREAKING: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, इन 6 राज्यों में बढ़ी SIR की समयसीमा

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

अमित कुमार पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, विदेश, क्राइम के अलावा वायरल खबरें लिखने में माहिर हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन व भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) से पोस्ट ग्रेजुएट का डिप्लोमा और उत्तर प्रदेश राजश्री टंडन विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की। इसके बाद वेबसाइट पर लिखने के साथ पत्रकारिता की शुरुआत की और बाद में इंडिया डेली न्यूज चैनल में बत्तौर हिन्दी सब-एडिटर के रूप में वेबसाइट पर काम किया। फिर इसके बाद न्यूज़ इंडिया 24x7 में हिंदी सब-एडिटर की पद पर काम किया। वर्तमान में पंजाब केसरी दिल्ली में हिन्दी सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
×