Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

फिल्म 'अनेक' को आयुष्मान ने बताया इम्पोर्टेन्ट फिल्म, फहाद फाज़िल के बारे में कही ये बड़ी बात

आयुष्मान खुर्राना अपनी फिल्मो की हटके स्टोरीलाइन के लिए जाने जाते है। आयुष्मान ने जब से बॉलीवुड में कदम रखा है उनकी हर फिल्म में एक X फैक्टर होता ही है जिसे देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों में दौड़े चले जाते है।

10:17 AM May 25, 2022 IST | Desk Team

आयुष्मान खुर्राना अपनी फिल्मो की हटके स्टोरीलाइन के लिए जाने जाते है। आयुष्मान ने जब से बॉलीवुड में कदम रखा है उनकी हर फिल्म में एक X फैक्टर होता ही है जिसे देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों में दौड़े चले जाते है।

आयुष्मान खुर्राना अपनी फिल्मो की हटके स्टोरीलाइन के लिए जाने जाते है।  आयुष्मान ने जब से बॉलीवुड में कदम रखा है उनकी हर फिल्म में एक X फैक्टर होता ही है जिसे देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों में दौड़े चले जाते है। फिर वह चाहे उनकी पहली फिल्म विक्की डोनर हो या आखिरी फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी। 
Advertisement
हर फिल्म में उन्होंने वही घिसी पिटी बॉलीवुड की लव स्टोरी को छोड़ कर हमेशा कुछ नया करने की कोशिश की है आयुष्मान ने।  अपनी इस कोशिश में वह कामयाब भी रहते है और दर्शको का खूब प्यार पाते है। आयुष्मान की नयी फिल्म ‘अनेक’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है। फिल्म में पहली बार नार्थ ईस्ट इंडियंस की प्रोब्लेम्स के ऊपर बात की जाएगी।
 इस फिल्म की जब से ट्रेलर सामने आया है हर जगह चर्चा हो रही है।  अब आयुष्मान ने फिल्म को लेकर एक बड़ी बात कह दी है। आयुष्मान एक बार फिर अपनी फिल्म आर्टिकल 15 के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा के साथ फिल्म ‘अनेक’ ला रहे है।  फिल्म के बारे में बात करते हुए आयुष्मान ने कहा है की ये फिल्म 100 करोड़ी नहीं होगी क्यूंकि ये एक कीमती फिल्म है। 
 आयुष्मान ने कहा  “ड्रीम गर्ल, बधाई हो और बाला हल्की-फुल्की फिल्में थीं। एक्शन हीरो एक कमर्शियल फिल्म है। आपको कमर्शियल सिनेमा करना होगा ताकि अनेक और आर्टिकल 15 जैसे सिनेमा को सपोर्ट मिले। कमर्शियल व्यू से देखें तो सफल फिल्मों से आपको अनेक और आर्टिकल 15 जैसी फिल्में करने का सपोर्ट और करेज मिलता है। वह बैलेंस बहुत जरूरी है। बेशक, आप अनेक को एक कमर्शियल लेंस के माध्यम से नहीं देख सकते। यह 100 करोड़ की फिल्म नहीं है। यह एक इम्पोर्टेन्ट फिल्म है। “
आयुष्मान ने इंटरव्यू में फिल्म और मलयाली फिल्मो और एक्टर फहाद फाज़िल के लिए अपने प्यार को भी ज़ाहिर किया।
आयुष्मान ने कहा  “मैं हर तरह का सिनेमा देखता हूं। मुझे मलयालम सिनेमा देखना बहुत पसंद है। मैं फहाद फाज़िल का बहुत बड़ा फैन हूं। उनकी फिल्में कमर्शियल नहीं होतीं। वह अपने दिल की सुनता है। मैं मलयालम गाने, बंगाली गाने सुनता हूं। इसलिए, मुझे लगता है कि सिनेमा की हर फॉर्म इम्पोर्टेन्ट है। आपको वर्ल्ड सिनेमा के बारे में जानने से ज्यादा अपने देश के बारे में जानने की जरूरत है। आपको उन लोगों को जानना होगा जिनसे आप जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं। “
आयुष्मान की फिल्मो का लॉफ बेसब्री से इंतज़ार करते है।  आयुष्मान हमेशा अपने फैंस के लिए कुछ ऐसा लेकर आते है जिसे देखकर वह आयुष्मान की तारीफे करते नहीं थकते।  आयुष्मान कमर्शियल फिल्मो से ज्यादा सोशल इश्यूज पर बानी फिल्मो को करने पर ज़ोर देते है। 
Advertisement
Next Article