W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली में कल से शुरू Ayushman Yojana, इन लोगों को पहले मिलेगा मौका

आयुष्मान योजना का पहला चरण कल से, एक लाख लोगों को मिलेगा लाभ

10:28 AM Apr 04, 2025 IST | Neha Singh

आयुष्मान योजना का पहला चरण कल से, एक लाख लोगों को मिलेगा लाभ

दिल्ली में कल से शुरू ayushman yojana  इन लोगों को पहले मिलेगा मौका
Advertisement

दिल्ली में आयुष्मान योजना शनिवार से शुरू होगी। पहले चरण में एक लाख अंत्योदय कार्ड धारकों को प्राथमिकता दी जाएगी। योजना के तहत 10 लाख रुपए का मेडिकल कवर मिलेगा। आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजना के लागू होने के बाद अस्पतालों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

दिल्ली में कल यानी शनिवार से आयुष्मान योजना लागू होने वाली है। दिल्ली सरकार ने इसकी तैयारी कर ली है। जानकारी के मुताबिक, योजना के पहले चरण में एक लाख लोगों का दिल्ली में आयुष्मान कार्ड बनेगा। इसके बाद तेजी से इस योजना को आगे बढ़ाते हुए सभी पात्र लोगों को इसमें शामिल किया जाएगा। आयुष्मान योजना लागू करने के लिए दिल्ली सरकार ने 2144 करोड़ का बजट पास किया है। पहले चरण में अंत्योदय अन्न योजना और प्राथमिकता वाले परिवारों को कार्ड जारी किए जाएंगे, फिर इसका दायरा बढ़ाया जाएगा।

इन लोगों को मिलेगी प्राथमिकता

केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना गरीब और जरूरतमंद लोगों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए है। दिल्ली में भी इन लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा। जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले उन लोगों के कार्ड बनाए जाएंगे जिनके पास अंत्योदय अन्न योजना (AAY) कार्ड है। इसके बाद बीपीएल कार्ड धारकों की बारी आएगी। माना जा रहा है कि शुरुआत में एक लाख अंत्योदय कार्ड धारकों को इस योजना का लाभ मिलने वाला है।

10 लाख का मेडिकल कवर मिलेगा

बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले ही ऐलान किया था कि सत्ता में आने के बाद इस योजना को लागू किया जाएगा। आयुष्मान योजना के तहत दिल्ली में 5 लाख + 5 लाख यानी कुल 10 लाख रुपए का मेडिकल कवर मिलेगा। इसमें से 7 लाख का खर्च दिल्ली सरकार वहन करेगी। फिलहाल दिल्ली में 70 से ज्यादा अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड का इस्तेमाल होता है। इस योजना के लागू होने के बाद इसकी संख्या बढ़ सकती है। आयुष्मान कार्ड से इन अस्पतालों में इलाज कराया जा सकेगा।

ऐसे करें अप्लाई

आप आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ या https://beneficiary.nha.gov.in/ पर जाएं। एम आई एलीजिबल पर क्लिक करें। इसमें अपना नंबर डाले और आगे की जानकारी दर्ज करें। आगे आवश्यक जानकारी जैसे, नाम पता आति भरें। आखिर में फॉर्म सबमिट करें।

आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या लोक सेवा केंद्र जाएं। वहां मौजूद आयुष्मान मित्र या कर्मचारी से संपर्क करें।

Delhi की महिलाओं को ही मिलेगी मुफ्त बस यात्रा, जल्द Smart Card होगा जारी

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×