For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

रोडीज़ जीतने के बाद आयुष्मान ने किया था ताहिरा से ब्रेकअप , बताई ये वजह

08:00 AM Apr 24, 2024 IST | Tanveer Kaur
रोडीज़ जीतने के बाद आयुष्मान ने किया था ताहिरा से ब्रेकअप   बताई ये वजह

आयुष्मान खुराना बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम है, उन्होंने अपने बॉलीवुड के सफर को बखूबी निभाया है। वह एक टेलीविज़न होस्ट है और साथ ही में उन्होंने कई पुरस्कार भी जीते है जिसमें एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और तीन फिल्मफेयर पुरस्कार शामिल हैं। एक शानदार एक्टर होने के साथ साथ वह एक शानदार लवर बॉय भी है साथ ही वो अपने संगीत से भी लोगो का काफी मनोरंजन करते है। हाल ही में उनकी अभी ताहिरा कश्यप से शादी हुई है जिसमे वो ये बताते है कि उन्होंने एक टाइम पे अपनी बीवी जोकि उस वक्त उनकी गर्लफ्रेंड थी उनसे ब्रेकअप कर लिया था।

  • आयुष्मान खुराना ने एक वक्त पर किया था ताहिरा से ब्रेकअप
  • रोडीज़ जीतने के बाद हो गए थे आयुष्मान और ताहिरा हो गए थे अलग

रातों रात आयुष्मान ने ताहिरा के साथ किया था ब्रेकअप

आयुष्मान और ताहिरा लम्बे समय से डेट कर रहे थे। आयुष्मान ताहिरा से काफी प्यार करते है और ताहिरा भी उन्से काफी ज्यादा प्यार करती है। ताहिरा ने आयुष्मान का साथ तब दिया था जब वो कुछ भी नही थे वो उनके साथ उनकी हर मुसीबत में साथ खड़ी रही फिर आयुष्मान खुराना ने ताहिरा कश्यप से साल 2008 में शादी कर ली। दोनों कि ज़िन्दगी एक फिल्म कि तरह चली एक इंटरव्यू के दौरान आयुष्मान ने खुलासा किया की उन्होंने अपनी बीवी जोकि उस वक्त उनकी गर्लफ्रेंड थी उन्से ब्रेकअप कर लिया था क्युंकी उन्हें रातों रात लोकप्रियता मिल गई थी जिसके बाद उन्होंने रातों रात अपनी गर्लफ्रेंड ताहिरा को जाके मुह पर बोल दिया था कि उन्हें ज़िन्दगी जीनी है अब उन्हें उनके साथ नही रहना। दरअसल, आयुष्मान ने साल 2004 में एमटीवी का शो ‘रोडीज’ जीत लिया, जिसके बाद वो रातों-रात प्रसिद्ध हो गए और तब उन्होंने ताहिरा से रिश्ता तोड़ने का फैसला किया।

किस वजह से किया था ब्रेकअप

इंटरव्यू में आयुष्मान ने बताया था कि काफी छोटी उम्र से उन्हें लोकप्रियता मिल गई थी जिसके बाद उन्हें काफी अटेंशन मिलने लग गई थी। लड़कियों से उन्हें काफी ज्यादा अटेंशन मिलने लग गई थी तो उन्हें काफी अच्छा लगता था। इंटरव्यू में अभिनेता ने ये भी कहा मैं उस समय चंडीगढ़ में सबसे लोकप्रिय व्यक्ति था और मैंने ताहिरा से यह कहते हुए रिश्ता तोड़ दिया कि 'मैं अपनी जिंदगी जीना चाहता हूं' लेकिन 6 महीने बाद मैं उसके पास वापस गया और उससे कहा कि 'मैं अब ऐसा नहीं कर सकता'। अब आयुष्मान और ताहिरा की जोड़ी बॉलीवुड की आदर्श जोड़ियों में शुमार है। और अब वो अपनी शादीशुदा ज़िन्दगी से काफी खुश है

Advertisement
Advertisement
Author Image

Tanveer Kaur

View all posts

Advertisement
×