आयुष्मान खुराना ने शाहरुख खान की वजह से कॉलेज में किया था टॉप, लेकिन पहली मीटिंग में हो गई थी गड़बड़
आयुष्मान ने शाहरुख खान को अपना ‘आइकन’ बताते हुए कहा कि सुपरस्टार का उनके जीवन पर बहुत प्रभाव रहा है। वे शाहरुख की वजह से अपने कॉलेज में टॉप आए थे। दरअसल, मीडिया से बात करते हुए आयुष्मान खुराना ने किंग खान के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बातें की।
02:05 PM May 28, 2022 IST | Desk Team
आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के मल्टी टैलेंटेड एक्टर्स मे से एक है। वो अब तक अपनी कई कला दिखाकर फैंस का दिल जीत चुके है। उन्होंने एक रियलिटी शो जीतने के बाद ही बड़े पर्दे पर अपने इस कामयाब सफर की शुरुवात की थी। वो साथ ही एक RJ और VJ भी रह चुके है। ऐसे मे उनके साथ शाहरुख से जुड़ा एक ऐसा किस्सा हुआ था जिसे अब एक बार फिर उन्होंने याद किया है। दरअसल, इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अनेक’ का जमकर प्रमोश कर रहे हैं।
Advertisement
आयुष्मान ने शाहरुख खान को अपना ‘आइकन’ बताते हुए कहा कि सुपरस्टार का उनके जीवन पर बहुत प्रभाव रहा है। वे शाहरुख की वजह से अपने कॉलेज में टॉप आए थे। दरअसल, मीडिया से बात करते हुए आयुष्मान खुराना ने किंग खान के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बातें की।
आयुष्मान ने कहा, ‘उनका मेरी लाइफ में कापी इम्पैक्ट है। मैंने शाहरुख खान की वजह से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की। मैं एक्टर बनना चाहता था, मैंने अपनी पढ़ाई को सीरियसली लिया और उनकी वजह से मैंने अपने कॉलेज में टॉप किया।’ आयुष्मान ने शाहरुख को अपना ‘आइकन’ बताते हुए आगे कहा कि शाहरुख के व्यक्तित्व, आकर्षण और युवाओं पर उनके प्रभाव से काफी मोटिवेट हुए हैं।
एक सवाल का जवाब देते हुए आयुष्मान ने बताया कि शाहरुख खान से उनकी पहली मुलाकात एक रेडियो शो के जरिए हुई थी। उन्होंने कहा, ‘मुझे हमारी पहली मुलाकात याद है। मैं रेडियो कर रहा था और मुझे उनका इंटरव्यू लेना था। हालांकि मैं उनका इंटरव्यू नहीं कर सका क्योंकि वह एक एड फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।’
‘मैंने 6-7 घंटे इंतजार किया लेकिन वो इतने ज्यादा बिजी थे कि वो मुझे टाइम नहीं दे पाए। हालांकि मुझे अपना शो करना था, इसलिए स्टूडियो वापस गया। उस दौरान मैंने उन्हें सेट पर बैठे देखा, मैंने उन्हें शूटिंग करते हुए देखा।’
अब उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो, आयुष्मान फिल्म अनेक के बाद एन एक्शन हीरो में दिखाई देने वाले है। दूसरी ओर, शाहरुख के पास सिद्धार्थ आनंद की पठान और राजकुमार हिरानी की डंकी है। इसके साथ ही एटली की एक अनटाइटल्ड फिल्म भी उनके हाथ में है।
Advertisement