For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Ayushmann Khurrana ने वाइफ की जमकर ली चुटकी, अपनी ही शादी की सालगिराह भूल गई Tahira Kashyap

आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप की जोड़ी बी टाउन की पॉपुलर जोड़ियों में से एक है। एक आइडल कपल माने जाने वाले आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप आज अपनी शादी की 14वीं सालगिराह मना रहे है और ताहिरा शादी की सालगिराह की तारीख ही भूल गई।

04:40 PM Nov 01, 2022 IST | Desk Team

आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप की जोड़ी बी टाउन की पॉपुलर जोड़ियों में से एक है। एक आइडल कपल माने जाने वाले आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप आज अपनी शादी की 14वीं सालगिराह मना रहे है और ताहिरा शादी की सालगिराह की तारीख ही भूल गई।

ayushmann khurrana ने वाइफ की जमकर ली चुटकी  अपनी ही शादी की सालगिराह भूल गई tahira kashyap

आयुष्मान खुराना और
ताहिरा कश्यप की जोड़ी बी टाउन की पॉपुलर जोड़ियों में से एक है। तमाम
दिक्कतों और उतार चढ़ावों के बीच जिस तरह से इन दोनों ने एक दूसरे का साथ निभाया है, उस वजह से इन दोनों के रिश्ते की मिसाल दी जाती है। एक आइडल कपल माने
जाने वाले आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप आज अपनी शादी की 14वीं सालगिराह मना
रहे है।

Ayushmann is my first feedback machine!' — Tahira Kashyap Khurrana -  Telegraph India

इस खास मौके पर
अपने पति को बधाई देना तो ताहिरा नहीं भूली लेकिन उनकी ये बधाई खुद उन पर ही भारी पड़ गई क्योंकि आयुष्मान को बधाई देते समय ताहिरा शादी की
सालगिराह की डेट ही भूल गई और उन्हें गलत तारीख पर शादी की सालगिराह की बधाई दे डाली।
इसके बाद जब उनके एक दोस्त ने उन्हें सही डेट का याद दिलाया तो ताहिरा को अपनी
गलती का अहसास हुआ। हालांकि इसकी वजह से अब खुद
आयुष्मान ताहिरा की इस भूल पर उनके मजे ले रहे है।

आयुष्मान खुराना और
ताहिरा कश्यप की शादी की सालगिराह आज यानि 1 नवंबर को होती है, लेकिन ताहिरा ने
एनिवर्सरी से एक दिन पहले यानी 31
अक्तूबर को ही आयुष्मान के साथ फोटो शेयर कर उन्हें बधाई दे डाली। अपने
पति को उनसे पहले बधाई देने के चक्कर में ताहिरा ये भूल कर बैठी जिसकी वजह से अब
उनके पति आयुश्मान खुराना ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में उनकी चुटकी ली।

Ayushmann Khurrana reacts to wife Tahira Kashyap sharing anniversary post on  the wrong date : Bollywood News - Bollywood Hungama

आयुष्मान खुराना
ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और ताहिरा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,‘Excuse! ताहिरा आज है एनिवर्सरी।’ अपनी गलती का अहसास होने पर ताहिरा
ने भी बड़े ही प्यारे अंदाज में आयुष्मान से मांगी मांगी। अपनी इंस्टा स्टोरी पर ताहिरा
लिखती है, ‘जिस किसी ने मेरी गोल्डफिश याद्दाश्त पर शक
किया, ये रहा उसका सबूत! मेरे दोस्त ने मुझे याद दिलाया कि मेरी सालगिरह कल है, आज नहीं। माफ करना आयुष्मान मैंने कोशिश की।’

Ayushmann Khurrana says 'two weeks more' as wife Tahira Kashyap says she  hasn't met him in two months | Bollywood - Hindustan Times

ताहिरा के माफी मांगने वाली इंस्टा स्टोरी को शेयर करते हुए आयुषमान ने लिखा, ‘अब मैं क्या ही बोलूं। इस तरह से ताहिरा की इस
भूल पर आयुष्मान ने बड़े ही प्यारे अंदाज में उनकी खिल्ली उड़ा दी। बता दें कि आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप की
शादी साल 2008 में हुई थी और आज दोनों की शादी को14 साल हो गए हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×