W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

डॉक्टर के बाद अब एक्शन अवतार में दिखेंगे आयुष्मान खुराना, 'An Action Hero' से फर्स्ट लुक हुआ रिवील

आयुष्मान खुराना इंडस्ट्री के शायद एकलौते ऐसे एक्टर है जो अपनी एक्सपेरिमेंटल फिल्मों के लिए जाने जाते है। हाल ही में आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘डॉक्टर जी’ रिलीज हुई है और अब उनकी एक और फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ से उनका पहला लुक सामने आ गया है।

10:03 AM Nov 11, 2022 IST | Desk Team

आयुष्मान खुराना इंडस्ट्री के शायद एकलौते ऐसे एक्टर है जो अपनी एक्सपेरिमेंटल फिल्मों के लिए जाने जाते है। हाल ही में आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘डॉक्टर जी’ रिलीज हुई है और अब उनकी एक और फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ से उनका पहला लुक सामने आ गया है।

डॉक्टर के बाद अब एक्शन अवतार में दिखेंगे आयुष्मान खुराना   an action hero   से फर्स्ट लुक हुआ रिवील

आयुष्मान
खुराना  इंडस्ट्री के शायद एकलौते ऐसे
एक्टर है जो अपनी एक्सपेरिमेंटल फिल्मों के लिए जाने जाते है। आयुष्मान ने अपने अब
तक के फिल्मी करियर में कई ऐसे चैलेजिंग रोल निभाए है जिनके लिए उनकी खूब तारीफ भी
होती है। साथ ही आयुष्मान की बैक टू बैक कई फिल्में रिलीज हो रही है। हाल ही में
आयुष्मान खुराना की फिल्म
डॉक्टर जी रिलीज हुई है और अब उनकी एक और फिल्म की चर्चा भी होने लगी
है।

Advertisement

Ayushmann Khurrana and Ananya Panday drop hilarious announcement video of 'Dream Girl 2'; film to release on Eid 2023 – WATCH | Hindi Movie News - Times of India

Advertisement

14 अक्टूबर को
रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म
डॉक्टर जी भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में ज्यादा कुछ खास
कमाई न कर पाई हो
, लेकिन हर बार की
तरह इस बार भी आयुष्मान के अभिनय की काफी तारीफ हुई। आयुष्मान खुराना फिलहाल तो
अपनी मच अवेटेड फिल्म
ड्रीम गर्ल 2’
को लेकर बिजी चल रहे है, लेकिन इन दिनों आयुष्मान की एक और फिल्म एन एक्शन हीरोको लेकर चर्चा तेज हो गई है, जिससे उनका पहला लुक भी लोगों के सामने आ गया है।

Advertisement

आयुष्मान खुराना स्टारर
एन एक्शन हीरोका हाल ही में पोस्टर रिलीज किया गया है,
जिसके बाद अब आयुष्मान के फैंस और तमाम दर्शकों
की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। फिल्म का पोस्टर काफी जबरजस्त लग रहा है
, जिसमें आयुष्मान हाथों में बंदूक लिए पोज देते
हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म के पोस्टर से फिल्म की पहली झलक लोगों के सामने आ गई है।

आयुष्मान खुराना की
फिल्म
एन एक्शन हीरो’ 2 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।
इस फिल्म को गुलशन कुमार
, टी-सीरीज और आनंद
एल राय अनिरुद्ध अय्यर द्वारा निर्देशित कलर येलो प्रोडक्शन प्रस्तुत कर रहे है।
फिल्म के पोस्टर पर तो फैंस दिल खोलकर अपना प्यार लुटा रहे है। साथ ही इसका ट्रेलर
भी रिलीज होने वाला है
, जिस पर अब सबकी
नजरें टिकी हुई है।

Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×