देश को फिर से जिताने आ रही है आयुष्मान की फिल्म 'अनेक', फिल्म का ट्रेलर आज हुआ रिलीज़
आखिरी बार फिल्म साल 2021 में आयी फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी में नज़र आने वाले आयुष्मान एक बार फिर बड़े परदे पर धमाल मचने को तैयार है। आयुष्मान की नयी फिल्मो ‘अनेक’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है।
03:35 PM May 05, 2022 IST | Desk Team
बॉलीवुड में बहुत ही कम ऐसे एक्टर्स है जो outsiders होने के बावजूद भी अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर फिल्मी दूनिया में एक चमकता सितारा बन जाते है।आयुष्मान खुर्राना उन्ही एक्टर्स में से एक है। आयुष्मान ने हाल फ़िलहाल ही बॉलीवुड में अपने 10 साल पुरे किये है। विकी डोनर से फिल्मो में एंट्री करने वाले आयुष्मान ने अपने करियर में कई बड़ी हिट फिल्मे दी है और अपनी वर्सटाइल एक्टिंग के दम पर एक अलग मुकाम हासिल भी किया है।
Advertisement
फिल्म ड्रीम गर्ल से लेकर बाला और अंधाधुन जैसी यूनिक फिल्मो की बदौलत आयुष्मान ये बता चुके है की वह एक बेहतरीन एक्टर है जो हमेशा ही अपनी फिल्मो में uniqueness लेन की कोशिश करते है। आखिरी बार फिल्म साल 2021 में आयी फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी में नज़र आने वाले आयुष्मान एक बार फिर बड़े परदे पर धमाल मचने को तैयार है। आयुष्मान की नयी फिल्मो ‘अनेक’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है। ट्रेलर के आते ही हर जगह सिर्फ आयुष्मान की इसी फिल्म की चर्चा हो रही है।
आयुष्मान की इस फिल्म में वह एक्शन हीरो के रूप में नज़र आने वाले है जिनका सिर्फ एक ही नारा है ‘हिंदुस्तान जीतेगा’। फिल्म को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म को भूषण कुमार की T – series और अनुभव सिन्हा की बनारस मीडिया वर्क्स प्रोडूस कर रही है। फिल्म को 27 मई को सिनेमा घरो में रिलीज़ करने का प्लान किया गया है। फिल्म के ज़रिये आयुष्मान खुर्राना एक अहम् मुद्दा उठाने वाले है। जिसे देखकर हर कोई यही कहेगा जीतेगा हिंदुस्तान।
अनुभव सिन्हा की प्रोडक्शन कंपनी के इंस्टाग्राम पेज से आयुष्मान की फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है। फिल्ममेकर्स ने पोस्ट के साथ साथ कैप्शन में लिखा ‘भाषा अनेक, संस्कृति अनेक, वेश अनेक, लेकिन देश का जज़्बा सिर्फ एक , जीतेगा कौन? हिन्दुस्तान! ” । ट्रेलर को लोग काफी पसंद कर रहे है । ट्रेलर में आयुष्मान कहते नज़र आ रहे है , “जीतेगा कौन ? हिंदुस्तान !”
ट्रेलर में आयुष्मान का करैक्टर देश में हो रही आपसी मतभेद को लेकर बात करते नज़र आ रहे है। ये फिल्म आज देश में चल रही उथल पुथल पर बिलकुल सही बैठती है। फिल्म से लोगो को एक अच्छा सन्देश देने की कोशिश करने वाले है आयुष्मान। अब देखना होगा की लोगो को आयुष्मान की ये नयी फिल्म कितनी पसंद आती है।
Advertisement