Azam Khan Release: 72 मामले...23 महीने की जेल, आजम खान को होंगे रिहा या जमानत में फंसेगा पेंच
Azam Khan Release: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान को लगभग 23 महीने बाद अब सीतापुर जेल से रिहा किया जाएगा। बता दें कि आजम खान पर लगे 72 मामलों में जमानत मिल गई है और आज सुबह रिहाई का समय निर्धारित किया गया था लेकिन रिहाई के समय एक पेंच फंसा दिया गया है। अब जमानत के बाद जुर्माना जमा ना करने पर रिहाई को दोपहर 12 बजे तक टाल दिया गया है।
Azam Khan Release: स्वागत की तैयारियां शुरू
कोर्ट से संबंधित मामलों में जमानत आदेश मिलने के बाद सीतापुर जेल प्रशासन को रिहाई के आदेश मिल चुके हैं। लंबे समय से कानूनी दांव-पेंचों में फंसे आजम खान को भले ही पहले ही कई मामलों में जमानत मिल चुकी थी, लेकिन प्रक्रिया में देरी के चलते वह जेल से बाहर नहीं आ पा रहे थे। आजम खान की रिहाई की खबर से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह देखने को मिल रहा है। उनके समर्थकों ने रिहाई के बाद स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं, परिवार के सदस्य भी सीतापुर पहुंच चुके हैं और उनकी रिहाई के समय जेल के बाहर मौजूद रहेंगे।
Azam Khan Bail: दोपहर 12 बजे तक रिहाई संभव
आजम खान को सुबह 7 बजे रिहाई मिलनी थी लेकिन दो मामलों में कोर्ट को जुर्माना नहीं भरा था जिसके कारण आज सुबह की रिहाई रुक गई है। बताया जा रहा है कि रामपुर कोर्ट में लगभग 10 हजार का जुर्माना भरने के बाद रिहाई तय की जाएगी और लगभग दोपहर 12 बजे तक आजम खान को जमानत मिल सकती है।
Azam Khan News Today: भारी पुलिस बल तैनात
आजम खान की रिहाई के लिए उनका बेटा अदीम आजम भी सितापुर की जेल में पहुंचा था साथ ही कई समर्थकों की भीड़ भी जुटने लगी है। भीड़ को संभालने के लिए भारी पुलिस बल तैनात है। सीतापुर जेल और स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सतर्क हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि रिहाई के समय किसी तरह की अव्यवस्था न हो।