W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Ranveer Allahbadia पर फूटा B Praak का गुस्सा, Podcast किया Cancel, कहा- "बहुत घटिया..."

Ranveer Allahbadia के बयान पर भड़के B Praak, पॉडकास्ट किया रद्द

06:49 AM Feb 11, 2025 IST | Damini Singh

Ranveer Allahbadia के बयान पर भड़के B Praak, पॉडकास्ट किया रद्द

ranveer allahbadia पर फूटा b praak का गुस्सा  podcast किया cancel  कहा   बहुत घटिया
Advertisement

समय रैना के शो ‘इंडियास गॉट लैटेंट’ (India’s Got Latent) और यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया को लेकर कंट्रोवर्सी बढ़ती ही जा रही है। एक तरफ जहां सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा उर्फ द रिबेल किड, कॉमेडियन समय रैना और विवादित शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के होस्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। तो वहीं अब हाल ही में मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में दर्ज कराई गई शिकायत में उन पर शो में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और अश्लीलता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है, जिसके बाद अब रणवीर अल्लाहबादिया को तगड़ा झटका भी लगा है क्योंकि अब इस पर मशहूर सिंगर बी प्राक का भी गुस्सा फूटा है और उन्होंने रणवीर अल्लाहबादिया का पॉडकास्ट कैंसिल कर दिया है।

आपत्तिजनक शब्द

दरअसल, स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियास गॉट लैटेंट’ में रणवीर के मुंह से कुछ ऐसे अश्लील और आपत्तिजनक शब्द निकले, जिनको लेकर फिलहाल विवाद छिड़ा हुआ है। एक वायरल क्लिप में रणवीर एक कंटेस्टेंट से उसके माता-पिता के ‘यौन संबंध’ के बारे में अनुचित सवाल पूछते हुए दिखाई दिए। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो लोग ‘अश्लीलता’ को बढ़ावा देने के लिए इसकी आलोचना करने लगे।

ये हमारा इंडियन कल्चर नहीं है

इसको देखते हुए बी प्राक ने उनके पॉडकास्ट में जाने से अब मना कर दिया है। इतना ही नहीं वीडियो शेयर करते हुए बी प्राक ने कहा, “राधे-राधे दोस्तों! कैसे हो आप सब? मैं ना यार, एक पॉडकास्ट में जाने वाला था अभी, जो बियर बाइसेप्स का था, पर हमने कैंसिल कर दिया। क्योंकि आपको पता है कि कैसी पेथेंटीक थिंकिंग है और कैसे शब्द के यूज किए गए हैं समय रैना के शो पर? जो हो रहा है, ये हमारा इंडियन कल्चर नहीं है। ये बिल्कुल भी हमारा इंडियन कल्चर नहीं है।”

कितनी घटिया सोच है

उन्होंने आगे कहा, ‘आप अपने पेरेंट्स की कौन सी स्टोरी बता रहे हो? आप उनकी कौन सी बातें कर रहे हो? किस तरीके से बातें कर रहे हो? ये कॉमेडी है? यह बिल्कुल भी कॉमेडी नहीं है। ये स्टैंड-अप कॉमेडी है ही नहीं। लोगों को गालियां देना, लोगों को गालियां सिखाना, ये कौन सी पीढ़ी है? मुझे समझ नहीं आ रहा कि ये पीढ़ी कौन सी है? इतना ही नहीं बी प्राक ने रणवीर अल्लाहबादिया को लेकर भी कहा, ‘आप (रणवीर अल्लाहबादिया) सनातन धर्म को प्रमोट करते हो, अध्यात्म की बात करते हो। आपके पॉडकास्ट पर इतने बड़े-बड़े लोग आते हैं, इतने बड़े संत आते हैं और फिर भी आपकी सोच इतनी घटिया है?’

बच्चों का भविष्य बहुत ही बुरा होगा

उन्होंने आगे कहा, ‘दोस्तों मैं आपको एक ही बात बोलूंगा कि अगर हम इस चीज को नहीं रोक पाएं तो आपके आने वाले बच्चों का भविष्य बहुत ही बुरा होने वाला है। बहुत ही ज्यादा बुरा होने वाला है। इसलिए प्लीज, मेरा समय रैना और उस शो में आने वाले सभी कॉमेडियन से भी हाथ जोड़कर दिल से अनुरोध है कि प्लीज ऐसा मत कीजिए। हमारे इंडियन कल्चर को बचा कर रखिए और लोगों को मोटिवेट करिए ये चीजें मत करिए, प्लीज ये अनुरोध है मेरी।’

शो को बंद करने की मांग

बता दें कि डार्क ह्यूमर और कॉमेडी के लिए मशहूर समय रैना के इस शो को लोग बंद करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही शो के पैनल मेंबर्स के खिलाफ सख्त करवाई करने को कहा है और यूट्यूब से इस तरह के कंटेंट ना दिखाने की सलाह भी दी है। इसको लेकर तमाम सेलेब्रिटीस का भी रिएक्शन सामने आ रहा है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Damini Singh

View all posts

Advertisement
×