थार से ठेला खींचते नज़र आई बीटेक पानीपूरी वाली, आनंद महिंद्रा ने वीडियो किया शेयर
B.Tech Pani Puri Wali : उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra Viral Post) आए दिन कोई ना कोई वीडियो या पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दिखाई दे जाते हैं। इस बार आनंद महिंद्रा ने जो पोस्ट शेयर की है उसे देख शायद आप भी हैरान हो जाए। बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने बीटेक पानी पुरी (B.Tech Pani Puri Wali) वाली एक फ़ूड वेंडर का वीडियो शेयर किया हैं जो कि अपना ठेला खींचने के लिए महिंद्रा द्वारा बनाई गई थार कार का इस्तेमाल कर रही थी।
आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra Viral Post) ने उस फ़ूड वेंडर की कड़ी मेहनत की तारीफ (B.Tech Pani Puri Wali) की और अपने पोस्ट में "लोगों को असंभव का पता लगाने में मदद करने" पर जोर डालते हुए यह भी बताया कि थार जैसे ऑफ-रोड वाहन कितने शानदार हैं क्योंकि वे उन जगहों पर जा सकते हैं जहां तक पहुंचना आम तौर पर मुश्किल होता है।
जानें कौन है ये 'बीटेक पानी पूरी वाली'
Courtsey : वीडियो को एक्स पर @anandmahindra नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
दिल्ली की 22 साल की बिजनेस मालकिन तापसी उपाध्याय 'बीटेक पानी पूरी वाली' (B.Tech Pani Puri Wali) नाम से बहुत फेमस हैं। बहुत से लोग उन्हें उनके असली नाम से नहीं बल्कि 'बीटेक पानी पूरी वाली' के नाम से भी जानते हैं। पहले उनका ये पानी पूरी (Anand Mahindra Viral Post) का स्टॉल तिलक नगर में था, लेकिन अब वह सवा करती हैं कि भारत के अलग-अलग हिस्सों में उनके 40 से ज्यादा स्टॉल हैं।
आनंद महिंद्रा ने कैप्शन में लिखी ये बात
वीडियो में तापसी ने बताया कि कैसे उन्होंने एक छोटे स्कूटर से शुरुआत की, फिर एक बड़ी बाइक (B.Tech Pani Puri Wali) खरीदी और अब उनके पास महिंद्रा थार नाम की ये खास कार है। आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra Viral Post) की पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "ऑफ-रोड वाहन क्या करने के लिए बने हैं? लोगों को उन स्थानों पर जाने में मदद करें जहां वे पहले नहीं जा पाए थे. लोगों को असंभव का पता लगाने में मदद करें. और विशेष रूप से, हम चाहते हैं कि हमारी कारें लोगों को आगे बढ़ने और उनके सपनों को जीने में मदद (B.Tech Pani Puri Wali) करें. अब आप जानते हैं मुझे यह वीडियो क्यों पसंद है.''
लोगों ने दिए अपने रिएक्शन
वीडियो को 5,00,000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कहा कि यदि आप कड़ी मेहनत (B.Tech Pani Puri Wali) करते हैं और प्रयास करते रहते हैं, तो आप महत्वपूर्ण लक्ष्यों तक पहुंच सकते हैं। इस वीडियो पर बहुत से लोगों ने अपने रिएक्शन भी दिए हैं। एक यूजर ने कहा, "अद्भुत वीडियो! हर किसी को देखना चाहिए।" दूसरे ने लिखा है, "यह मेरी हार्दिक इच्छा रही है कि मुझे आनंद महिंद्रा का आशीर्वाद लेने का अवसर मिले।" तीसरे ने कहा, "वास्तव में बहुत प्रेरणादायक वीडियो।"
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।