बिहार में 1 अप्रैल से उपलब्ध होगा बीएस-6 ईधन
पर्यावरण और वायु प्रदूषण को देखते हुए प्रेट्रोलियम तेल कंपनी इंडियन ऑयल बिहार में 1 अप्रैल से बीएस-6 (भारत स्टेज-6) ग्रेड ईधन की बिक्री शुरू करेगी
06:33 PM Feb 28, 2020 IST | Desk Team
पटना: पर्यावरण और वायु प्रदूषण को देखते हुए प्रेट्रोलियम तेल कंपनी इंडियन ऑयल बिहार में 1 अप्रैल से बीएस-6 (भारत स्टेज-6) ग्रेड ईधन की बिक्री शुरू करेगी। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) के कार्यालय में आयोजित मीडिया सम्मेलन में कंपनी के कार्यकारी निदेशक और राज्य प्रमुख विभाष कुमार ने यह जानकार दी। सम्मेलन को संबोधित करते हुए कुमार ने बताया कि पर्यावरण को देखते हुए आईओसी बीएस-6 पेट्रोल-डीजल लोगों को उपलब्ध कराने जा रही है।
1 अप्रैल से बिहार के सभी 1,597 रिटेल आउटलेट पर बीएस-6 ईधन उपलब्ध होगा। कुमार ने बताया कि कंपनी ने 2010 में भारत-3 के नाम से ईधन लाई थी, जिसमें सल्फर की मात्रा 350 पीपीएम थी। उसके ठीक सात साल बाद 2017 में भारत-4 के नाम से ईधन लाई जिसमें सल्फर की मात्रा 50 पीपीएम थी। अब 2020 में आईओसी बड़ी पहल करते हुए बीएस-6 मानकों को पूरे देश में लागू करने को तैयार है।
जिसमें सल्फर की मात्रा 10 पीपीएम है, जो कई लैब टेस्ट के बाद उक्त ईधन लोगों तक पहुंचाया जाएगा। इससे वातावरण में काफी सुधार होगा। कुमार ने बताया कि बीएस-4 से बीएस-6 में अपग्रेडेशन के लिए इंडियन ऑयल ने करीब 17000 करोड़ रूपये का प्रावधान किया है, जिसमें बरौनी रिफाइनरी में 1772 करोड़ रूपये शामिल है।
कुमार के मुताबिक बरौनी रिफाइनरी 6 मिलियन मीट्रिक टन पेट्रोलियम पदार्थ का उत्पादन करती है। बोर्ड ने बरौनी रिफाइनरी में पेट्रोलियम पदार्थ का उत्पादन 9 मिलियन मीट्रिक टन करने के लिए 14,100 करोड़ रूपए का निवेश किया, जिसे 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
साथ ही कुमार ने यह भी बताया कि 14 हजार करोड़ के अलावा बोर्ड ने 21-22 हजार करोड़ रूपए जारी किए है, जो अगले पांच साल में बिहार में खर्च किए जाएंगे। इस मौके पर आईओसी के डीजीएम ऑपरेशन आरके सिंह भी मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement