Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Baaghi 4 Box Office Collection: Tiger Shroff की बागी 4 का कैसा रहा दूसरे दिन कलेक्शन, जानिए फिल्म फ्लॉप होगी या पास?

06:23 PM Sep 06, 2025 IST | Anjali Dahiya
Baaghi 4 Box Office Collection

Baaghi 4 Box Office Collection: टाइगर श्रॉफ की मच- अवेटेड एक्शन-ड्रामा फिल्म बागी 4 आखिरकार 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म की सीधी टक्कर विवेक अग्निहोत्री की राजनीतिक ड्रामा द बंगाल फाइल्स से हुई। दर्शक बागी फ्रेंचाइजी को लेकर पहले से ही काफी उत्साहित थे। जैसी कि उम्मीद थी, फिल्म एक्शन और ड्रामा से भरपूर थी और पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग दर्ज की।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के पहले दिन करीब 12 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह यह साल 2024 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्मों में से एक बन गई। सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलीज के दूसरे दिन टाइगर श्रॉफ की हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा ने दोपहर 12 बजे तक 0.78 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ फिल्म की कमाई 12.78 करोड़ रुपये हो गई है।

Baaghi 4 Box Office Collection

फिल्म ने पहले दिन 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। अब दूसरे दिन 5:05 बजे तक ये 3.64 करोड़ रुपये कमा चुकी है। टोटल कलेक्शन की बात करें तो ये 15.64 करोड़ रुपये हो चुका है। बता दें कि सैक्निल्क पर उपलब्ध आज का डेटा फाइनल नहीं है। इसमें बदलाव हो सकता है।

Baaghi 4 ने कई रिकॉर्ड तोड़े

बागी 4 ने इस साल रिलीज़ हुई लगभग 25 फिल्मों की ओपनिंग डे कमाई को पीछे छोड़ दिया है। इनमें निकिता रॉय, मेट्रो इन दिनों, मालिक, माँ, शिवर, आँखों की गुस्ताखियाँ, केसरी वीर, द भूतनी, फुले, ग्राउंड ज़ीरो, इमरजेंसी, आज़ाद, द डिप्लोमैट, क्रेज़ी, सुपर बॉयज़ ऑफ़ मालेगांव, मेरे हसबैंड की बीवी, बदमाश रवि कुमार, लवयापा और फ़तेह जैसी फ़िल्में शामिल हैं।

इसके अलावा फिल्म ने देवा, परम सुंदरी, सन ऑफ सरदार 2, धड़क 2, महावतार नरसिम्हा, भूल चूक माफ और केसरी चैप्टर 2 जैसी बड़ी फिल्मों की ओपनिंग डे कमाई को भी पछाड़ दिया। हालांकि, यह बागी 3 की 17.5 करोड़ रुपये और बागी 2 की 25.10 करोड़ रुपये की पहले दिन की कमाई को पार नहीं कर पाई है। पहली बागी फिल्म ने 2016 में करीब 11.85 करोड़ रुपये कमाए थे।

Advertisement
Baaghi 4 Box Office Collection

पहले दिन की कमाई के मामले में, बागी 4, बागी 2 और बागी 3 से पीछे है। बागी 2, जिसमें टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी मुख्य भूमिकाओं में थे, अभी भी इस सीरीज़ की सबसे बड़ी हिट बनी हुई है। इसने पहले दिन 25.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी और टाइगर श्रॉफ की पहली 150 करोड़ रुपये की कमाई वाली हिट फिल्म थी। इसकी सफलता के बाद, इसके तीसरे भाग का निर्माण शुरू हुआ। बागी 3 ने 17.5 करोड़ रुपये की सम्मानजनक शुरुआत की और 96.5 करोड़ रुपये के साथ अपने जीवनकाल का अंत किया।

Baaghi 4 Box Office Collection

बागी 4 के बारे में

फिल्म साजिद नाडियाडवाला द्वारा लिखित और पटकथाबद्ध है। कहानी एक्शन, ड्रामा और इमोशनल टच का मिश्रण है, जिसमें दर्शकों को टाइगर श्रॉफ का दमदार अंदाज़ देखने को मिलता है। बागी सीरीज़ हमेशा से ही एक्शन और स्टंट के लिए जानी जाती रही है और इस बार भी फिल्म ने दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश की है। बागी 4 में संजय दत्त, हरनाज़ संधू, श्रेयस तलपड़े, सौरभ सचदेवा, उपेंद्र लिमये और सोनम बाजवा मुख्य भूमिका में हैं।

 

Also Read: Baaghi 4 Review: सिर्फ़ एनिमल की कॉपी या स्टोरी में है दम, जाने कैसी है Tiger Shroff की बागी 4

Advertisement
Next Article