Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

17 किलो भार लिए 111 दिन चलकर पहलगाम पहुंचा बाबा बर्फानी का भक्त, रामेश्ववरम से चला था पैदल

02:57 PM Jul 15, 2025 IST | Neha Singh
Harnam Prasad

Amarnath Yatra: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी का एक व्यक्ति पिछले 111 दिनों से जम्मू-कश्मीर स्थित बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा की असाधारण तीर्थयात्रा पर है। 7000 किलोमीटर की तीर्थयात्रा पर निकले हरनाम प्रसाद अपने कंधे पर 17 किलो का कांवड़ लेकर पहलगाम पहुँचे हैं। हरनाम प्रसाद ने लखीमपुरी स्थित अपने घर से यह तीर्थयात्रा शुरू की, जहाँ उन्होंने तमिलनाडु के रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग, आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम मल्लिकार्जुन मंदिर में पूजा-अर्चना की और पहलगाम पहुँचने से पहले मथुरा और वृंदावन के कई धार्मिक स्थलों का दौरा किया।

हरनाम ने कैसे तय की  यात्रा

हरनाम प्रसाद ने मीडिया को बताया "मैं 111 दिनों से पैदल यात्रा कर रहा हूँ। मैं रामेश्वरम ज्योति लिंग से बाबा बर्फानी अमरनाथ तक पदयात्रा कर रहा हूँ। रास्ते में मैंने श्रीशैलम मल्लिकार्जुन के दर्शन किए। उसके बाद, मैं वृंदावन मथुरा गया और मथुरा से सीधे दिल्ली गया और खाटू श्याम बाबा के दर्शन किए। उनका आशीर्वाद लेकर, मैं जम्मू और पंजाब हरियाणा होते हुए सीधे जम्मू-कश्मीर गया।"

हरनाम प्रसाद ने मध्य प्रदेश के जबलपुर से अपने कंधों पर 17 किलो का कांवड़ उठाया और कहा कि वह 7000 किलोमीटर की तीर्थयात्रा में से कुल 1700 किलोमीटर की यात्रा करेंगे और उसके बाद भगवान शिव और नंदी महाराज का पवित्र जल से अभिषेक करेंगे। "मैंने मध्य प्रदेश के जबलपुर में कांवड़ उठाई है और इनसे मैं 7,000 किलोमीटर की पदयात्रा में से 1700 किलोमीटर की यात्रा करूँगा और महादेव का अभिषेक करूँगा।"

हिंदू राष्ट्र की इच्छा

प्रसाद ने कहा कि उनकी एकमात्र इच्छा है कि हमारा समृद्ध देश फले-फूलें और एक हिंदू राष्ट्र बने। "मेरी एकमात्र इच्छा है कि हमारा राष्ट्र हिंदू राष्ट्र बने, गौमाता हमारी राष्ट्रमाता हों और अखंड भारत का निर्माण हो।" रविवार को, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने घोषणा की कि चल रही अमरनाथ यात्रा 2 लाख के आंकड़े को पार कर गई है और पवित्र गुफा मंदिर में श्रद्धालुओं का आना जारी है।

ये भी पढ़ेंः- यमन में टली भारत की निमिषा की फांसी, जानें कैसे लगा हत्या का आरोप

Advertisement
Advertisement
Next Article